लेनोवो जेड2 प्लस भारत में उपलब्ध | Lenovo Z2 plus launched in India
बजट सेगमेंट में कई स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद लेनोवो ने गुरुवार को नया मिड रेंज स्मार्टफोन ज़ेड2 प्लस लॉन्च किया। हम बात कर रहे हैं लेनोवो ज़ेड2 प्लस की। इसकी बिक्री 26 सितंबर से अमेज़न इंडिया की वेबसाइट पर शुरू होगी। इसके दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 17,999 रुपये में मिलेगा। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये होगी।
लेनोवो जेड2 प्लस के साथ क्या मिलेगा खास?
1. अगर ग्राहक इस फोन को लेते हैं तो उन्हें यात्राडॉटकॉम से 15,000 यात्रा ईकैश दिया जाएगा। ये ईकैश 3 अक्टूबर 2016 तक यात्रा के लिए वैध होगा।
2. इसके साथ ही किंडल ईबुक्स पर 80 फीसदी तक की छूट भी दी जाएगी। ये छूट अधिकतम 500 रुपये मिलेगी।
3. अगर ग्राहक मंगलवार यानि कल तक अमेजन एप से इस फोन को खरीदते हैं तो उन्हें 100 प्रतिशत कैशबैक मिलने का मौका भी मिल सकता है।
लेनोवो जेड2 प्लस डुअल सिम स्मार्टफोन में 5 इंच का फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। हैंडसेट 2.15 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नपैड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इस फ़ोन में आपको रैम और स्टोरेज पर आधारित दो वेरिएंट में से चुनने का विकल्प मिलेगा। एक वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। और दूसरे में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज दिया गया है। 17,999 रुपये में ग्राहकों को 3 जीबी रैम मिलेगा। वहीं, 4 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। यह फोन 4के वीडियो रिकॉर्डिंग, स्लो मोशन, टाइम लैप्स फीचर से लैस है। इसकी बैटरी 3500 एमएएच की है। लेनोवो ने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
लेनोवो जेड2 प्लस भारत में उपलब्ध | Lenovo Z2 plus launched in India
Reviewed by saiyadnauman
on
20:25:00
Rating:
No comments: