blackberry अब नहीं बनाएगी स्मार्टफोन, हुआ एक युग का अंत
कंपनी अब सिर्फ सॉफ्टवेयर बिजनेस पर ध्यान लगाएगी। ब्लैकबेरी अपने स्मार्टफोन डिजाइन और प्रोडक्शन के काम को पूरी तरह से आउटसोर्स कर देगी। कंपनी पिछले कुछ सालों से घाटे में चल रहे मोबाइल बिजनेस को फायदा में लाने की कोशिश करती रही, लेकिन वह सफल नहीं हो सकी। ब्लैकबेरी मोबिलिटी सॉल्यूशन का ध्यान अब सिर्फ एप्लिकेशन बनाने और गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के ज्यादा सुरक्षित वर्ज़न डेवलप करने पर केंद्रित रहेगा।
कंपनी ने हाल ही में इंडोनेशिया की एक कंपनी के साथ साझेदारी की थी। वह आगे भी इसी रणनीति को अपनाते हुए सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का काम करेगी। कंपनी की योजना सारे आंतरिक हार्डवेयर डेवलपमेंट को बंद करने की है। इन कामों को वह अपनी साझेदार कंपनियों को दे देगी।
याद रहे कि कंपनी ने इस साल जुलाई महीने में ही अपना आखिरी फोन ब्लैकबेरी डीटीईके50पेश किया था। इसके बारे में दुनिया का सबसे सुरक्षित एंड्रॉयड स्मार्टफोन होने का दावा किया गया था। इस स्मार्टफोन में यूज़र की बिजनेस और निजी जानकरियां समेत सारा डेटा इनक्रिप्ट होते हैं। हालांकि, इसे मार्केट में ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई।
blackberry अब नहीं बनाएगी स्मार्टफोन, हुआ एक युग का अंत
Reviewed by Unknown
on
07:23:00
Rating:
No comments: