Huawei Enjoy 6 with 5-inch HD AMOLED display, 3GB RAM, 4100mAh battery, 4G VoLTE जानें सारी खूबियां


हुवावे ने अपना नया 4जी वीओएलटीई एंड्रॉयड स्मार्टफोन एंज्वॉय 6 चीन में लॉन्च कर दिया है। हुवावे एंज्वॉय 6 स्मार्टफोन की कीमत 1,299 चीनी युआन (करीब 12,800 रुपये) है। यह फोन चीन में एक नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फिलहाल कंपनी ने इस स्मार्टफोन के चीन से बाहर उपलब्ध कराने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

हुवावे एंज्वॉय 6 में 5 इंच (1280 x 720 पिक्सल) एचडी एमोलेड डिस्प्ले है।स्क्रीन की डेनसिटी 293 पीपीआई है। इस फोन में 1.0 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली-टी860 एमपी2 जीपीयू है। इस फोन में 3 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

बात करें कैमरे की तो हुवावे ने अपने इस फोन में एलईडी फ्लैश व अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। हुवावे एंज्वॉय 6 में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। एंज्वॉय 6 स्मार्टफोन 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आता है।

यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है जिसके ऊपर इमोशन यूआई 4.1 दी गई है। फोन को पावर देने का काम करेगी 4100 एमएएच की बैटरी है जिसके 11 घंटे तक का टॉक टाइम देने का दावा किया गया है। फोन का डाइमेंशन 143.2 × 70.4 × 7.9 मिलीमीटर और वज़न 145 ग्राम है। हुवावे का कहना है कि यह फोन आईपी 52 सर्टिफिकेशन के साथ वाटर व डस्ट रेज़िस्टेंस है।

कनेक्टिविटी के लिए हुवावे एंज्वॉय 6 में 4जी वीओएलटीई के अलावा वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास और माइक्रो यूएसबी (ओटीजी के साथ) जैसे फ़ीचर हैं। यह फोन व्हाइट, गोल्ड, ग्रे समेंत 6 कलर वेरिएंट में मिलेगा।


Huawei Enjoy 6 with 5-inch HD AMOLED display, 3GB RAM, 4100mAh battery, 4G VoLTE जानें सारी खूबियां Huawei Enjoy 6 with 5-inch HD AMOLED display, 3GB RAM, 4100mAh battery, 4G VoLTE जानें सारी खूबियां Reviewed by Unknown on 08:01:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.