Meizu M5 बजट 4जी स्मार्टफोन लॉन्च, इसमें है 13 मेगापिक्सल का कैमरा, 5.2 इंच का एचडी 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है,


मे3 मैक्स लॉन्च करने के बाद मेज़ू ने चीनी मार्केट में एम5 स्मार्टफोन पेश किया है। इस बजट स्मार्टफोन के रैम और स्टोरेज पर आधारित दो वेरिएंट पेश किए गए हैं। 2 जीबी रैम/ 16 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 699 चीनी युआन (करीब 6,900 रुपये) है, जबकि 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 899 चीनी युआन (करीब 8,900 रुपये) में मिलेगा। इस स्मार्टफोन की सबसे अहम ख़ासियत वॉयस ओवर एलटीई सपोर्ट है। किफ़ायती होने के बावजूद यह हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 13 मेगापिक्सल के कैमरे से लैस है।

मेज़ू एम5 की बिक्री नवंबर महीने में शुरू होगी। हालांकि, इसे भारत में लॉन्च किए जाने के संबंध में अभी कुछ नहीं बताया गया है। यह मेज़ू एम3 फोन का अपग्रेडेड वेरिएंट है। यह ग्रीन, व्हाइट, गोल्ड, ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट में मिलेगा। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो मेज़ू एम5 में 5.2 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 282 पीपीआई। इसमें मीडियाटेक एमटी6750 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ माली टी860 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है। ग्राहकों को 2 जीबी या 3 जीबी रैम में चुनने का विकल्प मिलेगा। स्मार्टफोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट है, यानी दूसरा सिम कार्ड स्लॉट माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट का भी काम करेगा।

मेज़ू एम5 में 3070 एमएएच की बैटरी है। पिछले वेरिएंट की तुलना में बैटरी की क्षमता 10 फीसदी ज़्यादा है। मेज़ू ने इसके बारे में 66 घंटे तक का म्यूज़िक प्लेबैक टाइम देने का दावा किया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। यह डुअल-टोन एलईडी फ्लैश, पीडीएएफ और एफ/2.2 अपर्चर से लैस है। सेल्फी कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस/ ए-जीपीएस सपोर्ट शामिल हैं। मेज़ू एम5 का डाइमेंशन 147.28x72.8x8 मिलीमीटर है और वज़न 138 ग्राम।

फिंगरप्रिंट सेंसर को होम बटन में इंटिग्रेट किया गया है। इसके बारे में मात्र 0.2 सेकेंड में हैंडसेट अनलॉक करने का दावा किया गया है। फोन में इंफ्रारेड, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी, जायरोस्कोप और मैगनेटोमीटर सेंसर दिए गए हैं।
Meizu M5 बजट 4जी स्मार्टफोन लॉन्च, इसमें है 13 मेगापिक्सल का कैमरा, 5.2 इंच का एचडी 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है, Meizu M5 बजट 4जी स्मार्टफोन लॉन्च, इसमें है 13 मेगापिक्सल का कैमरा, 5.2 इंच का एचडी 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है, Reviewed by Unknown on 23:19:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.