अब मार्च 2017 तक बढ़ाया जा सकता है रिलायंस jio का वेलकम ऑफर


कुछ खबरों के अनुसार, रिलायंस जियो के सब्सक्रिप्शन में निरंतर गिरावट आ रही है.  इसका मुख्य कारण देश में 1000 और 500 के पुराने नोटों को अमान्य घोषित करने की वजह से हुआ है, ऐसा मोतीलाल ओसवाल द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट में कहा गया है.

इस कारण को ही इस रिपोर्ट में सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है, हालाँकि रिलायंस जियो की सिम की सेल और नोटों के अमान्य होने के बीच में कोई रिश्ता नहीं है. इसके अलावा आपको बता दें कि सितम्बर 5 को जैसे ही इस सेवा को देश में लॉन्च किया गया था तो देशभर में हंगामा मच गया था क्योंकि हर किसी को ये वेलकम ऑफर वाली सिम चाहिए थी, और अब इनकी संख्या में लगभग 50 फीसदी की गिरावट आई है.

अपने प्रीव्यू ऑफर की अवधि को बढ़ा सकता है रिलायंस जियो

ओसवाल की इस रिपोर्ट ने अनुसार, रिलायंस जियो का साल 2016 के अंत में अपना 100 मिलियन सब्सक्राइबर्स का टारगेट पूरा करना चाहता है लेकिन इस आर्थिक चुनौती को देखते हुए रिलायंस जियो अपने इस ऑफर की अवधि को बढ़ा सकता है और इसे मार्च 2017 तक बढ़ाया जा सकता है. क्योंकि इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि जैसे ही देश में ये नोटों की समस्या समाप्त होती है तो जनवरी में लोग एक बार फिर से जियो की सिम के लिए लाइन में लगना शुरू करेंगे. इसी को देखते हुए इस ऑफर को बढ़ाया जा सकता है.

इससे पहले आई एक खबर के अनुसार, सरकार ने रिलायंस जियो इन्फोकॉम को हरी झंडी दिखा दी है. इसके साथ ही आपको बता दें कि ये क्लीन चिट देते हुए सरकार ने कहा कि मुकेश अम्बानी की रिलायंस जियो ने किसी भी नियम की अवहेलना नहीं की है. बता दें कि ये मामला रिलायंस जियो द्वारा फ्री वॉयस ऑफर को लेकर था.

इसके अलावा आपको बता दें कि टेलीकॉम मंत्री मनोज सिन्हा ने बुधवार को संसद में कहा कि, “जैसे कि हम जानते हैं कि नियम/NIA में टेलीकॉम कंपनियों के लिए वो कितनी दर पर अपनी सेवा को बेचें ये नहीं लिखा है तो ये सवाल कहीं से भी नहीं उठना चाहिए और उठता कि रिलायंस जियो ने किसी नियम का उल्लंघन किया है.”

ये जवाब मनोज सिन्हा ने विंटर सेशन में ओडिशा के MP तथागता सतपथी के द्वारा किये गए एक सवाल के बाद दिया गया था. इसके अलावा काफी समय से बाकी टेलीकॉम कंपनियां भी इस सवाल को उठा रही थी कि कोई जीवन भर के लिए कैसे फ्री वॉयस ऑफर दे सकता है.

अब मार्च 2017 तक बढ़ाया जा सकता है रिलायंस jio का वेलकम ऑफर अब मार्च 2017 तक बढ़ाया जा सकता है रिलायंस jio का वेलकम ऑफर Reviewed by Unknown on 13:21:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.