500-1000 के नोट पर मोदी की 12 बड़ी बातें | 12 things to know about 500 1000 rupees notes




पीएम मोदी के बड़े ऐलान:
1. आज आधी रात से 500 और 1000 रुपये के नोट बंद
2. 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक बैंक और प्रमुख डाकघरों बदले जाएंगे 500 और 1000 के नोट
3. 2000 और 500 रुपये के नए नोट का जल्द बाजार में आएंगे
4. फिलहाल ATM से अब एक दिन में 2000 रुपये ही निकाले जाएंगे.
5. कुछ दिनों बाद 4000 रुपये ATM से निकालने की छूट.
6. पीएम ने ऐलान किया कि 9 और 10 नवंबर को ATM काम नहीं करेंगे.
7. 500 और हजार के नोटों के अलावा बाकी सभी नोट और सिक्के नियमित रहेंगे.
8. 11 नवंबर की रात्रि 12 बजे तक सभी सरकारी अस्पतालों में पुराने 500 के नोटों के भुगतान.
9. 11 नवंबर की रात 12 बजे तक रेलवे के टिकट बुकिंग काउंटर और हवाई अड्डों पर भी पुराने नोट मान्य होंगे.
10. नवंबर यानी बुधवार को डाकघर और बैंक बंद रहेंगे.
11. कुछ दिनों तक बैंक खातों से निकासी की सीमा 10,000 रुपये तक रहेगी.
12. खुदरा पेट्रोल पंप भी 11 नवंबर तक 500 और हजार के नोट स्वीकार करेंगे.


500-1000 के नोट पर मोदी की 12 बड़ी बातें | 12 things to know about 500 1000 rupees notes 500-1000 के नोट पर मोदी की 12 बड़ी बातें | 12 things to know about 500 1000 rupees notes Reviewed by saiyadnauman on 22:33:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.