फेसबुक से पैसा कैसे कमाया जाये | How To Make Money From Facebook
Facebook तो सिर्फ नाम ही काफी है, इसके बारे में ज्यादा लोगों को बताने की जरुरत नहीं पड़ती है के facebook क्या है, अगर कोई इंटरनेट यूज करता है तो उसका facebook पर अकाउंट जरूर होगा facebook से हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से जुड़े रह सकते हैं पर क्या आपको पता है कि फेसबुक से पैसा भी कमाया जा सकता है ?
कुछ लोग फेसबुक जितना काम होता है उतना यूज करते हैं, पर कुछ लोगों की तो आदत होती है कि जो भी करते हैं वह सब कुछ फेसबुक पर शेयर करते हैं, घंटों facebook को ओपन कर के बैठे रहते हैं facebook चलाना बुरी बात नहीं है पर एक लिमिट से ज्यादा facebook चलाना वह भी अपने दूसरे कामों को छोड़कर तो यह बहुत ही गलत बात है,
अगर हम कुछ भी करते हैं जिसमें हमारा टाइम बर्बाद हो रहा हो और उससे कुछ ना मिलता हो तो यह बेवकूफी वाला काम है, पर अगर हमें जिस में मजा आता है और हम वही काम करें और उसे हम पैसा भी कमायें तो उस का मजा ही अलग है,
लोगों का सपना होता है कि वही काम करें जिसमें उनका इंटरेस्ट हो और उसी से अच्छा पैसा कमाए तो अगर आपको facebook चलाने में बड़ा मजा आता है और आप घंटों facebook चलाते हैं तो आपको यह जरूर पता होना चाहिए कि फेसबुक से पैसा कैसे कमा सकते हैं तो चलिए जानते हैं फेसबुक से पैसा कमाने के तरीके
फेसबुक से कैसे पैसे कम सकते हैं ?
वैसे एक बात नहीं जरुरी बता दूं कि facebook जो है वह फ्री है न वह हमसे कोई पैसा लेती है अकाउंट बनाने का और ना हमें facebook चलाने के लिए कोई रुपया मिलता है, पर हम यह जानते हैं कि फेसबुक पर कितने लोगों का अकाउंट है, तो हम फेसबुक की मदद से उन लोगों तक जरुर पहुंच सकते हैं जिसके जरिए हमें पैसा कमाने का एक मौका मिल सकता है, और आपको एक बात मैं बता देता हूं कि facebook अकाउंट बनाने के लिए या बना देने के लिए हमें किसी तरह का कोई पैसा नहीं देगा लेकिन हम facebook के जरिए पैसा कमा सकते हैं
फेसबुक से पैसा कमाने के लिए क्या चाहिए
सिंपल सा फंडा है अगर हमें कभी भी पैसा कमाना है तो हमारे पास उसके लिए लोगों का होना बहुत जरुरी है जिनके ज़रिये हम पैसा कमा सकेंगे, ठीक उसी तरह अगर हम फेसबुक पर पैसा कमाने का सोच रहे हैं तो हमारे पास बहुत से facebook के यूजर होने चाहिए जिसके जरिए हमें पैसा कमाना है
फेसबुक पर अपनी एक कम्युनिटी बनाये जिसको लोग फॉलो करे . तो सब से पहेले जो आपके पास होना चाहिए वोह है फेसबुक ग्रुप. और उसमे ज्यादा से ज्यादा लायिक और फोल्लोवेर्स भी होना चाहिए , याद रहे जिनते ज्यादा फोल्लोवेर्स उतने ज्यादा पैसे कमाने का मोका.
तो दोस्तों फेसबुक पर पैसा कमाने के लिए आपके पास फेसबुक ग्रुप या पेज होना ज़रूरी है और उसमे बहोत सरे मेम्बेर्स भी. अगर ये सब आपके पास हैं तो चलिए जान लेते है कि फेसबुक से पैसा कमाने के कोन कोन से तरीके हैं .
फेसबुक पर पैसा कमाने के तरीके
१ :- एफिलिएट मार्केटिंग
दोस्तो एफिलिएट मार्केटिंग से हम कैसे पैसा कमा सकते हैं वह भी facebook के द्वारा, आप अपने फेसबुक पेज के ऊपर किसी भी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक शेयर कर सकते हैं फिर अगर कोई उस पर क्लिक करके खरीदेगा तो उस में आपको कमीशन मिलेगा.
हम अपनी एफिलिएट लिंक अगर हमारा facebook पेज है तो हम उस पर शेयर कर सकते हैं या फिर facebook पर जो ग्रुप हैं उसमे भी शेयर करें जितनी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट है हम उन पर अपना एफिलिएट अकाउंट बनाकर आसानी के साथ किसी भी प्रोडक्ट की लिंक पा सकते हैं और उस लिंक को शेयर करके पैसा कमा सकते हैं
टिप्स:- छोटी सी आपको मैं टिप्स देता चालू जिस भी प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक को शेयर करें वह इंटरेस्टिंग होना चाहिए या उस पर अच्छा सा डिस्काउंट मिल रहा हो ताकि लोग उस पर क्लिक करके तुरंत उसको खरीद लें और हमें उसका कमीशन मिल जाए
२ :- फेसबुक पेज सेल करदें
दोस्तों आप फेसबुक पेज को बेच कर भी पैसा कमा सकते हैं आपने देखा होगा कि facebook पर कितने सारे पेज होते हैं और facebook पर पेज ज्यादातर तो टाइम पास करने के लिए या फिर किसी चीज को प्रमोशन करने के लिए बनाए जाते हैं, ताकि जिसने हमारे पेज को लाइक किया है उसको हमारी जानकारी मिल जाए या नोटिफिकेशन मिल जाए.
बहुत बार ऐसा होता है कि कुछ कंपनियां जो है वह अपने प्रमोशन के लिए facebook पेज को खरीद लेती हैं जिन पर पहले से बहुत सारे लाइक है
यदि अगर आपके पास फेसबुक पेज है तो आप उसको सेल कर के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं पर शर्त यह की उस पर बहुत से ज्यादा लाइक और फॉलोवर्स होने चाहिए और पेज की एक्टिविटी भी अच्छी खासी हो जिसमें हर पोस्ट पर बहुत सारे लाइक और बहुत सारी कमेंट आती हूं.
३ :- फेसबुक ग्रुप सेल करदें
दोस्तों जिस तरह से आप फेसबुक पेज को सेल करके पैसा कमा सकते हैं इसी तरह से आप facebook ग्रुप को भी सेल कर के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं सारी शर्तें वही होंगी जो फेसबुक पेज के लिए हैं
४ :- फेसबुक पोस्ट को सेल करदें
दोस्तों फेसबुक पोस्ट को भी शेयर कर के आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, इंटरनेट पर बहुत सी बड़ी बड़ी वेबसाइट हैं जो अपने प्रमोशन के लिए बहुत खर्चा करती हैं, वह देखते हैं कि जिस फेसबुक पेज पर ज्यादा लाइक आते हैं उस पर अपनी साइट की लिंक शेयर करवाते हैं ताकि ज्यादा विजिटर उनकी साईट पर आ जाएं.
अगर आपके पास कोई फेसबुक पेज है और उस पर लाखों में लाइक्स आते हैं तो आप पोस्ट शेयर करके उनसे पैसा ले सकते हो.
www.shopsomething.com एक अच्छी वेबसाइट है जिस पर हम अपना अकाउंट बनाकर अपने पेज के लिए वेबसाइट के लिंक पा सकते हैं जिनको पेज पर शेयर करने पर हमें पैसे मिलेंगे.
५ :- शोर्ट लिंक शेयर करें
इसी तरह से दोस्तों आप किसी लिंक को शार्ट करके उससे भी पैसा कमा सकते हैं आप किसी भी इंपोर्टेंट लिंक को शॉर्ट करके ग्रुप और facebook पेज पर शेयर कर सकते हैं तो जिन लोगों को उसकी जरूरत होगी वह उस लिंक पर क्लिक करेंगे और आपकी उसके जरिए इनकम होगी शॉर्ट लिंग कैसे बनाते हैं किस तरह करनी होती है तो मैं एक वेबसाइट ad.fly करके आती है उसकी में लिंk नीचे देता हूं आप वहां से रजिस्टर कर लीजिए ताकि आप उसके द्वारा अपनी जो लिंक हो उनको आसानी के साथ शोर्ट कर सकें और उससे पैसा कमा सकेंगे
६ :- PPD नेटवर्क
PPD नेटवर्क से भी आप पैसा कमा सकते हैं PPD का मतलब क्या है पेय पर डाउनलोड इसमें हमें ऐसी डाउनलोड लिंक्स मिलती है जिसको हमें शेयर करना रहता है जिस पर से अगर कोई डाउनलोड करे तो उसके हमें पैसे मिलते हैं इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जो पीपीडी के हिसाब से हमें पैसा देती है.
७ :- ऑनलाइन टचिंग
दोस्तों अगर आपके पास कोई टैलेंट है, कोई ऐसी चीज है जिसको आप लोगों को सिखाना चाहते हैं तो facebook एक अच्छा जरिया हो सकता है आपको ऑनलाइन पढ़ा कर पैसा कमाने के लिए.
facebook पर पढ़ा कर पैसा कमाने के लिए आप facebook पर सीक्रेट ग्रुप बनाइए और उसमें मेंबर को ज्वाइन करने के पैसा लें इस तरह हम फेसबुक ग्रुप की मदद से उन्हें पढ़ा भी सकते हैं और पैसा भी कमा सकते हैं.
८ :- खुद का प्रमोशन
दोस्तों अगर आपका कोई बिजनेस है या वेबसाइट है तो facebook एक बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म है लोगों तक उसको पहुंचाने के लिए. उसके लिए हमें करना क्या होगा कि सिर्फ एक बिजनेस पेज आप facebook का बना लीजिए तो जितने भी लोग उसको लाइक करेंगे तो हमारी जानकारी उन तक facebook अकाउंट के द्वारा पहुंचाने में आसानी होगी और जब भी हम कोई पोस्ट करेंगे तो इन सरों को यह जानकारी पहुंच जाएगी.
वेबसाइट के लिए तो facebook पर पेज होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि facebook से डायरेक्ट वह हमारी साइट पर आ जाएंगे कियुनके न्यू पोस्ट पब्लिश करने पर हम उसकी जानकारी की लिंक शेयर करेंगे तो सारी जानकारी उन तक पहुंच जाएगी जिसकी मदद से आपकी वेबसाइट पर अच्छी खासी ट्रैफिक आएगी
दोस्तों इस तरह से हम खुद का प्रमोशन करके अपनी वेबसाइट पर ट्राफिक लाकर facebook के द्वारा आसानी के साथ बहुत सारे रुपए कमा सकते हैं
तो दोस्तो इन तरीकों को जान कर आपको जरूर कुछ ना कुछ फायदा हुआ होगा और जरूर कुछ ऐसी जानकारी मिली होगी जो आपने कभी न सुनी होगी और आप facebook बहुत ज्यादा अगर चलाते हैं तो मैं आपसे यही कहना चाहूंगा कि आप इन तरीकों में से कोई एक तरीका यूज कीजिए कि जिसकी वजह से आप facebook से अच्छे खासे पैसे कमा सकें.
और इसके अलावा आपके ऐसे दोस्त होंगे जो facebook बहुत ज्यादा यूज़ करते होंगे तो यह पोस्ट जो है उन सरों को शेयर कीजिए और आपके एक शेयर करने से उन लोगों को जो जानकारी मिलेगी तो हो सकता है कि उनका नजरिया ही बदल जाए facebook चलाने का और वह सही रास्ते पर आ जाएं और जितना वह टाइम facebook को देते हैं तो उसकी मदद से वह अच्छे खासे पैसे भी कमा सकें
फेसबुक से पैसा कैसे कमाया जाये | How To Make Money From Facebook
Reviewed by Ahemad Sap
on
19:46:00
Rating:
No comments: