Xiaomi Redmi 4 स्मार्टफोन 4 नवंबर को होगा लॉन्च


ऐसा लगता है कि शाओमी ने रेडमी सीरीज़ के अगले स्मार्टफोन रेडमी 4 को मार्केट में उतारने की तैयारी कर ली है। शाओमी ने टीज़र ज़ारी करके बताया है कि शाओमी रेडमी 4 को 4 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए कंपनी चीन में इस दिन एक इवेंट आयोजित करने वाली है। कंपनी ने टीज़र को चीन की सोशल मीडिया साइट वीबो पर ज़ारी किया।

गौर करने वाली बात है कि शाओमी रेडमी 4 को हाल में चीन की सर्टिफिकेशन साइट टीना पर लिस्ट किए जाने की खबरें आई थीं। इसके साथ शाओमी रेडमी 4ए हैंडसेट को भी लिस्ट किया गया था जो रेडमी 4 का ही थोड़ा कम पावरफुल वर्ज़न है। उम्मीद है कि कंपनी 4 नवंबर के इवेंट में रेडमी 4ए को भी लॉन्च करेगी।
सर्टिफिकेशन साइट टीना की लिस्टिंग के मुताबिक, रेडमी 4 फुल मेटल बॉडी वाला फोन होगा। इसमें केपेसिटिव बटन अगले हिस्से में होंगे। वहीं, पावर व वॉल्यूम बटन दायीं तरफ़। स्मार्टफोन में 5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले होने की उम्मीद है। इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम होगा। पिछली टीना लिस्टिंग से भी ये सारी जानकारियां ही सामने आई थीं। पता चला है कि रेडमी 4 में हीलियो पी10 प्रोसेसर होगा। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी होगी और यह 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेगा।

दावा किया गया है कि इसमें डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। और इसमें सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा। और इसमें 4000 या 4100 एमएच की बैटरी होने की संभावना है। इसके अलावा शाओमी रेडमी 4 का डाइमेंशन 141.3x69.6x8.9 मिलीमीटर और वज़न  153 ग्राम होने का पता चला है। यह ग्रे, सिल्वर, गोल्ड कलर में मिलेगा।

वहीं, रेडमी 4ए में में 5 इंच का एचडी रिज़ॉल्यूशन वाला एलसीडी पैनल होगा। इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट के साथ 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज होने की उम्मीद है।

इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की जानकारी दी गई है। 139.9x70.4x8.5 डाइमेंशन वाले इस फोन का वज़न 140 ग्राम होने का दावा किया गया है। यह 3000 एमएएच या 3030 एमएएच की बैटरी से लैस होगा जो रोज़ गोल्ड और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।



Xiaomi Redmi 4 स्मार्टफोन 4 नवंबर को होगा लॉन्च Xiaomi Redmi 4 स्मार्टफोन 4 नवंबर को होगा लॉन्च Reviewed by Unknown on 07:47:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.