ये होंगे साल 2017 के सबसे बेहतरीन स्‍मार्टफोन्‍स

साल 2016 टेक्‍नोलाजी के हिसाब से अच्‍छा साल रहा। कई बड़ी कंपनियो ने कई सेगमेंट में अपने फोन लॉन्‍च किए। अब नये साल का आगाज होने वाला है। ऐसे में लोगों को इंतजार है कि नए साल पर कंपनियां कौन कौन से फीचर्स से लैस स्‍मार्टफोन लॉन्‍च करेंगी। हम आप को 2017 में लॉन्‍च होने वाले 10 स्‍मार्टफोन्‍स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्‍हें देखने के बाद आप कौन सा स्‍मार्ट फोन खरीदेंगे।


1- Google Project Ara
यह ऐसा फोन होगा जिसके कंपोनेंट्स को यूजर अपने हिसाब से चेंज कर सकते हैं। यह यूजर को अपने जरूरत के हिसाब से बेस्ट स्मार्टफोन बनाने का मौका देता है। 2016 में यह स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला था लेकिन इसका लॉन्च टाल दिया गया। ये फोन मार्च से मई के बीच लॉन्‍च होने की संभावना है।


2- Nokia D1C
नोकिया ये फोन फरवरी से मार्च के बीच में लॉन्‍च कर सकती है। जब से नोकिया की स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री की खबर आई तबसे ही नोकिया के चाहने वाले इस फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि यह फोन फरवरी से मार्च के बीच में लॉन्च हो जाएगा। फोन का डिसप्‍ले 5 इंच और 5.5 इंच होगा। फोन में 3GB की रौम और 32GB स्‍टोरेज होगा। फोन में ऑक्‍टाकोर क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रेगन 430 प्रोसेसर है। एंड्रायड 7.0 Nogut पर चलेगा। फोन का फ्रंट कैमरा 8 और बैक कैमरा 16 मेगापिक्‍सल का होगा।


3- Xiaomi Mi 6
ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह पहला चाइनीज फोन होगा जिसमें एसओसी होगा। यह मेटल बॉडी का स्मार्टफोन होगा, जिससे इसे डेमेज होने से बचाया जा सकता है। फोन में 5.2 इंचा का एचडी 4के स्‍क्रीन डिसप्‍ले होगा। फोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्‍टोरेज होगा। फोन में स्‍नैपड्रेगन 835 एसओसी प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है। फोन एंड्रायड 7.0 नॉट पर चलेगा। फोन में 23 मेगापिक्‍सल का बैक कैमरा और 7 मेगापक्सिल का सेल्‍फी कैमरा होगा। कंपनी ये फोन फरवरी में लॉन्‍च कर सकती है।



4- Samsung Galaxy S8
सेमसंग गैलेक्सी नोट 7 की असफलता के बाद सभी देखना चाहते हैं कि सैमसंग इससे ओवर कम करने के लिए कैसा फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। गैलेक्‍सी S8 में 5.1 का एफएचडी आईपीएस डिसप्‍ले होगा। फोन में 6 जीबी रैम होगी। बात अगर प्रोसेसर की करें तो स्‍नैपड्रेगन 830 होगा। फोन एंड्रायड 7.0 नॉट पर चलेगा। फोन में 12MP+13MP के रेयर कैमरा और 5MP का सेल्‍फी कैमरा होगा। कंपनी ये फोन मार्च में लॉन्‍च करेगी।


5- Apple iPhone 8
एप्पल ने जितने फोन लॉन्च किए हैं वे सिंगल सिम वाले फोन हैं। इसी के चलते एप्पल यह नया फीचर अपने फोन में लाने जा रही है। एप्‍पल के इस फोन में कर्वड और ऐज टू ऐज डिसप्‍ले होगा। फोन मे कोई बटन नही दिया गया है। इससे फोन की स्क्रीन बड़ी हो जाएगी और फोन साइज भी नहीं बढ़ेगा। आईफोन 8 तीन वेरिएंट्स 4.7 इंच, 5.5 इंच, और आईफोन 8 प्‍लस 5.5 इंच और आईफोन 8 प्‍लस एमोल्‍ड डिसप्‍ले में लॉन्‍च होगा। फोन में डुअल कैमरा होगा। फोन ए 11 प्रोसेसर पर चलेगा। वायरलेस चार्जिंग के साथ फोन पूरी तरह से वॉटरप्रूफ और डस्‍ट प्रूफ होगा। सितंबर में लॉन्‍च होगा आईफोन 8।


6- Nokia C1
मार्च से मई के बीच इसे 2017 का बेस्ट स्मार्टफोन माना जा रहा है। नोकिया सी1 में 5.5 इंच का एलसीडी डिसप्‍ले होगा। फोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी का इंटरनल स्‍टोरेज होगा। फोन में 1.85 गीगा हर्टज क्‍वार्डकोर क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रेगन प्रोसेसर होगा। फोन 7.0 नॉट एंड्रायड सिस्‍टम पर चलेगा। फोन में 13 मेगापिक्‍सल और 5 एमपी का सेल्‍फी कैमरा होगा।

7- OnePlus 4
ऐसा दावा किया जा रहा है कि OnePlus 4 कम बजट में अच्छा स्मार्टफोन होगा। फोन में 5.3 इंच का टू के एमोल्‍ड डिसप्‍ले होगा। फोन में 6 और 8 जीबी रैम होगी। फोन में 830 और 835 का स्‍नैपड्रेगन प्रोसेसर होगा। फोन एंड्रायड 7.0 नॉट पर आधारित होगा। फोन 13 मेगापिक्‍सल और 8 मेगापिक्‍सल सेल्‍फी कैमरा होगा। जून 2017 में लॉन्‍च होगा।


8- Microsoft Surface Phone
ऐसी खबरें हैं कि माइक्रोसॉफ्ट Surface Phone पर काम कर रहा है जो विंडोज 10 पर काम करेगा। यह बिजनेस नीड के लिए परफेक्ट फोन होगा। माइक्रोसॉफ्ट के इस फोन में 5.5 इंच का टू के एमोल्‍ड डिसप्‍ले होगा। फोन में 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी होगी। फोन में 820 स्‍नैपड्रेगन प्रोसेसर होगा। फोन विंडोज 10 पर चलेगा। जून में लॉन्‍च होगा माइक्रोसॉफ्ट का सरफेस।


9- Sony Xperia Z6
मार्च 2017 में लॉन्‍च होगा एक्‍सीरिया जेड 6। सोनी पहले हर 6 महीने में एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन मार्केट में उतारती थी लेकिन अब 1 साल में लॉन्च किया जाता है। ZF को उम्मीद से कम सफलता मिली इसको देखते हुए सोनी एक्‍सपीरिया Z6 से काफी उम्मीदें हैं। सोनी एक्‍सपीरिया जेड6 में 5.2 इंच का ट्रील्‍युमिनस एलइडी डिसप्‍ले होगा। फोन में 4 जीबी रैम होगी। फोन में स्‍पैनड्रेगन 810 प्रोसेसर होगा। फोन का कैमरा 25 मेगापिक्‍सल और सेल्‍फी कैमर 8 एमपी का होगा।


10- LG Flex 3
एलजी अपना ये फोन फरवरी में लॉन्‍च करेगी। एलजी ने स्‍मार्टफोन की अच्‍छी खासी रेंज मार्केट में उतारी है। फोन में 6 इंच का फुल एचडी डिसप्‍ले होगा। फोन एंड्रायड v6.0 पर चलेगा। फोन मे एड्रीनो 530 जीपीयू प्रोसेसर होगा। फोन में 4GB रैम होगी। फोन 32 और 64 जीबी सेगमेंट में लॉन्‍च किया जायेगा। फोन में 20 मेगापिक्‍सल का बैक कैमरा और 8 एमपी का सेल्‍फी कैमरा होगा। 3500 एमएएच बैट्री के साथ फोन मार्केट में लॉन्‍च किया जायेगा।







ये होंगे साल 2017 के सबसे बेहतरीन स्‍मार्टफोन्‍स ये होंगे साल 2017 के सबसे बेहतरीन स्‍मार्टफोन्‍स Reviewed by Unknown on 09:37:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.