Xiaomi मी नोटबुक एयर 4जी के नए वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स


चीन की कंपनी शाओमी ने मी नोटबुक एयर लैपटॉप के नए वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। यह लैपटॉप विंडोज 10 और एलटीई कैट. 4 4जी कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आता है।

नई दिल्ली। चीन की कंपनी शाओमी ने मी नोटबुक एयर लैपटॉप के नए वेरिएंट लॉन्च कर दिए हैं। यह लैपटॉप विंडोज 10 और एलटीई कैट. 4 4जी कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आता है। नए मी नोटबुक एयर 4जी को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहला वेरिएंट 12.5 इंच डिस्पले के साथ आता है, जिसकी कीमत 4,699 चीनी युआन यानि करीब 46,500 रुपये है, जबकि 13.3 इंच डिस्पले वाले दूसरे वेरिएंट की कीमत 6,999 चीनी युआन यानि करीब 69,500 रुपये है।

नोटबुक एयर 4जी 12.5 इंच स्क्रीन वेरिएंट:

इसमें फुल एचडी रेजोल्यूशन दिया गया है। यह लैपटॉप इंटल कोर एम3 प्रोसेसर और 4 जीबी एलपीडीडीआर3 रैम से लैस है। इसमें एसएसडी 128 जीबी है, जिसे दूसरे एसएसडी स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए वाइ-फाइ 802.11एसी, ब्लूटूथ वी4.1, एकेजी डुअल स्पीकर और डॉल्बी डिजिटल सराउंड साउंड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी 11.5 घंटे तक चल सकती है। साथ ही इसमें एक एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी 3.0 पोर्ट, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक भी दिया गया है।

नोटबुक एयर 4जी 13.3 इंच स्क्रीन वेरिएंट:

यह लैपटॉप छठे जेनरेशन वाले इंटल कोर आई7 प्रोसेसर और 8 जीबी डीडीआर4 रैम से लैस है। कंपनी ने कहा है कि पुराने वेरिएंट की तुलना में इसकी परफॉर्मेंस 10 फीसदी बेहतर होगी। इसके अलावा इसमें कोई अंतर नहीं है। साथ ही यह लैपटॉप एनवीडिया जीफोर्स जीटीएक्स 960एमएक्स ग्राफिक्स कार्ड और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा। आपको बता दें कि 12.5 इंच वाले मॉडल की तरह 13.3 इंच वाले मॉडल में दूसरा एसएसडी स्लॉट दिया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि इस वेरिएंट की बैटरी 9.5 घंटे तक चल सकती है।

याद दिला दें कि इस लैपटॉप के पुराने वेरिएंट जुलाई महीने में लॉन्च किए गए थे। 13.3 मी नोटबुक एयर की कीमत 4,999 चीनी युआन यानि करीब 49,500 रुपये है, जबकि 12.5 इंच डिस्प्ले वाले मी नोटबुक एयर की कीमत 3,499 चीनी युआन यानि करीब 34000 रुपये है।

Xiaomi मी नोटबुक एयर 4जी के नए वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स Xiaomi मी नोटबुक एयर 4जी के नए वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स Reviewed by Unknown on 07:46:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.