AIRTEL की 100 एमबीपीएस तक की स्पीड वाली वी-फाइबर ब्रॉडबैंड सेवा अब मुंबई में भी


चेन्नई, बैंगलुरु और दिल्ली-एनसीआर के बाद एयरटेल के वी-फाइबर सुपरफास्ट ब्रॉडबैंड सेवा को मुंबई में पेश किया जाएगा। इसकी जानकारी बुधवार को एयरटेल ने दी। याद रहे कि इस सेवा का आगाज़ सबसे पहले चेन्नई से हुआ था। इसके बाद सेवा की शुरुआत दिल्ली-एनसीआर और बैंगलुरु की गई।

वी-फाइबर सेवा में ग्राहकों को 100 एमबीपीएस तक की इंटरनेट स्पीड मिलेगी। मौज़दा ब्रॉडबैंड ग्राहकों को लिए इस सेवा के लिए अतिरिक्त भुगतान नहीं करना पड़ेगा। हालांकि,ज्यादा तेज वी-फाइबर ब्रॉडबैंड इस्तेमाल करने के लिए यूज़र को एक नए मॉडम की ज़रूरत पड़ेगी।

एयरटेल ने अभी तक वी-फाइबर को सपोर्ट करने वाले नए मॉडम की कीमत का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, स्पीड बढ़ जाने के बाद भी मासिक रेंटल प्लान में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। कंपनी ने बताया कि अगर एक महीने की सेवा के बाद ग्राहक उससे संतुष्ट नहीं होते हैं तो वे कनेक्शन वापस कर सकते हैं। ऐसे ग्राहकों को मॉडम की कीमत वापस लौटा दी जाएगी। मौजूदा और नए यूज़र वी-फाइबर सेवा के लिए कंपनी की वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं। नए ग्राहकों के वी-फाइबर प्लान की कीमत 899 रुपये से शुरू होती है। कंपनी ने बताया है कि नए ग्राहक तीन महीने के लिए मुफ्त सेवा का फायदा उठा सकेंगे।

कंपनी ने बताया कि वी-फाइबर नेटवर्क में अपग्रेड करने के लिए उसे रोड में खुदाई करके फिर से तार बिछाने का काम नहीं करना पड़ेगा। बल्कि, कंपनी नॉय्ज़ एलिमिनेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके स्पीड को बढ़ा देगी। इसे कंपनी ने वेक्टराइज़ेशन का नाम दिया है। वी-फाइब सेवा को  देशभर के 87 अन्य शहरों में भी लॉन्च किया जाएगा, जहां पर एयरटेल की ब्रॉडबैंड सुविधा पहले से उपलब्ध है।


AIRTEL की 100 एमबीपीएस तक की स्पीड वाली वी-फाइबर ब्रॉडबैंड सेवा अब मुंबई में भी AIRTEL की 100 एमबीपीएस तक की स्पीड वाली वी-फाइबर ब्रॉडबैंड सेवा अब मुंबई में भी Reviewed by Unknown on 07:47:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.