आपके एंड्रायड स्मार्टफोन पर आ रहे हैं अनचाहे कॉल्स, इस तरह करें ब्लॉक


क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है की, आपको किसी नंबर से बार-बार कॉल आ रहे हो जिसे आप रिसीव नहीं करना चाहते हो

नई दिल्ली| क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है की, आपको किसी नंबर से बार-बार कॉल आ रहे हो जिसे आप रिसीव नहीं करना चाहते हो? अगर हाँ, तो एंड्रायड इस नंबर को ब्लॉक करने में आपकी मदद करेगा| हम आपको बताते हैं की किस तरह आप अपने फोन में किसी का नंबर ब्लॉक कर सकते हैं|

क्या है तरीका?

1. सबसे पहले फोन एप को खोलें|

2.फोन के टॉप में सीधी तरफ तीन डॉट्स होंगे, उसे टैप करें|

3. अब आपके सामने लिस्ट आ जाएगी| इसमें से कॉल सेटिंग्स पर टैप करें|

4. कॉल सेटिंग्स के बाद कॉल रिजेक्ट और फिर ''कॉल रिजेक्ट फ्रॉम'' पर टैप करें|

5. प्लस आइकॉन को सेलेक्ट करें| इसके बाद आपको जिस भी नंबर को ब्लॉक करना है, उसे कॉन्टेक्ट्स या कॉल डिटेल्स में से सेलेक्ट कर लें|

अगर फोन में नहीं काम कर रहा ये तरीका:

यदि आपके पास सैमसंग, एलजी, एचटीसी ब्रैंड का फोन है, तो आपका स्मार्टफोन फोन ऐप्लीकेशन के मापदंडों के अनुसार रिजेक्ट लिस्ट को हैंडल कर सकता है| अगर ऊपर दिया गया तरीका आपके फोन में कार्य नहीं करता, तो आपके कॉन्टेक्ट्स सेटिंग में ब्लॉक का विकल्प मौजूद हो सकता है| इसे भी आप चेक कर लें|

एप्स भी हैं उपलब्ध:

प्ले स्टोर में भी कॉल रिजेक्ट/ब्लॉक करने के लिए कई एप्स मौजूद हैं| सेक्यूरिटी एप्लीकेशन में अवास्ट! मोबाइल सेक्यूरिटी की फीचर है| ये फीचर यूजर को दिन भर में, या सप्ताह भर में उस समय को चुनने का विकल्प देता है जब फिल्टरिंग सबसे कारगर होती है| इसके अलावा कॉल रिजेक्ट/ब्लॉक करने के कई और खास एप्स हैं| जैसे कि- कॉल ब्लॉकर, या ब्लॉकिंग कॉल्स एंड एसएमएस| आप प्ले स्टोर में जाकर कॉल ब्लॉकर नाम से एप्लीकेशन आराम से सर्च कर सकते हैं|


आपके एंड्रायड स्मार्टफोन पर आ रहे हैं अनचाहे कॉल्स, इस तरह करें ब्लॉक आपके एंड्रायड स्मार्टफोन पर आ रहे हैं अनचाहे कॉल्स, इस तरह करें ब्लॉक Reviewed by Unknown on 20:36:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.