लॉन्च हुआ आधार पेमेंट एप, जानें किस तरह करेगा काम
नई दिल्ली: कैशलेस इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने आधार पेमेंट एप लॉन्च कर दिया है। इस एप के तहत आधार कार्ड के जरिए पेमेंट किया जा सकेगा। आईडीएफसी बैंक, यूआईडीएआई और राष्ट्रीय भुगतान निगम ने इस एप को बनाया है। इस एप से एटीएम के रूप में इस्तेमाल किए जा रहे प्लास्टिक कार्डो या प्वाइंट ऑफ सेल मशीनों की जरूरत नहीं पड़ेगी। बड़ी बात यह है कि एप से पेमेंट करने पर सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों जैसे मास्टरकार्ड और वीसा को दी जाने वाली फीस भी नहीं लगेगी।
एप लॉन्च करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि आधार ऐप से ज्यासदा से ज्याएदा लोग कैशलैश अर्थव्यहवस्था से जुड़ सकेंगे। देश में मौजूदा समय में लगभग 45 करोड़ लोगों के पास आधार कार्ड है। इसका फायदा उठाने के लिए आपको अपने मोबाइल के प्ले-स्टोर पर जाकर यह एप डाउनलोड करनी होगी और फिर आधार नंबर व बैंक नाम इसमें फीड कर आप सिर्फ अंगूठा लगाकर भुगतान कर सकते हैं।
खास बातें -
- आधार एप से डिजिटल पेमेंट करने पर डेबिट कार्ड या पेटीएम की तरह कोई एमडीआर चार्ज नहीं देना होगा।
- दूरदराज और ग्रामीण इलाकों को इसका फायदा मिलेगा।
- एंड्रॉइड फोन में एप डाउनलोड कर इसे इस्तेमाल किया जा सकेगा।
- अब तक 40 करोड़ आधार बैंक खातों से जोड़ दिए गए हैं।
दुकानदारों को यह करना होगा
- एंड्रॉयड मोबाइल फोन में आधार कैशलेस मर्चेट एप डाउनलोड करना होगा।
- स्मार्टफोन को एक बायोमेट्रिक रीडर से कनेक्ट करना होगा।
- इस रीडर की कीमत करीब 2000 रुपए है।
- ग्राहक को यह करना होगा आधार पेमेंट एप डाउनलोड कर अपना आधार नंबर डालना होगा।
- भुगतान के लिए अपनी बैंक का चयन करना होगा।
- दुकानदार के पास मौजूद बैंक का चयन करने के बाद उसे बायोमैट्रिक स्कैन करना होगा।
- आधार नंबर और पासवर्ड डालने के बाद दुकानदार को निर्धारित राशि का भुगतान किया जा सकेगा।
लॉन्च हुआ आधार पेमेंट एप, जानें किस तरह करेगा काम
Reviewed by Unknown
on
07:51:00
Rating:
![लॉन्च हुआ आधार पेमेंट एप, जानें किस तरह करेगा काम](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjKBlpyNc-kIODFIWZSJwavXsNyU9uWaEyQT-dC30KNdrOFyMtowQ740q8YK6L3zi6z4e61TiRh6UDU9ZW3KFgCZHhyILak-T-YbnWsSEW9HmRkhStGl0aOn9N147Bf3T3gbGR6_kTgG-jQ/s72-c/26_12_2016-aadhaar-pay-app.jpg)
No comments: