जियो का न्यू इयर का गिफ्ट



मुंबई। रिलायंस जियो ने लॉन्च के साथ ही 4G इंटरनेट मुफ्त देकर अपनी पैठ टेलीकॉम जगत में बना ली है। लेकिन, अब कंपनी गांव और दूर-दराज के उन क्षेत्रों में भी अपनी पहुंच बनाना चाहती है, जहां 3G नेटवर्क ही काम करता है। इसके लिए कंपनी ने काम करना भी शुरू कर दिया है।
बता दें कि रिलायंस जियो अभी सिर्फ 4G हैंडसेट और VoLTE डिवाइस पर ही वर्क करता है। जबकि इंडिया में अभी भी ज्यादातर लोग 3G हैंडसेट ही इस्तेमाल कर रहे हैं। इसलिए कंपनी चाहती है कि 3G हैंडसेट यूजर्स तक भी पहुंच बनाई जाए। इसके समाधान के लिए काम शुरू हो गया है।
सूत्रों का कहना है कि रिलायंस जियो एक ऐसे एपलिकेशन पर काम कर रही है, जो 3G स्मार्टफोन पर 4G स्पीड को भी सपोर्ट करेगी। संभावना जताई जा रही है कि इसे नए साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
जियो का न्यू इयर का गिफ्ट जियो का न्यू इयर का गिफ्ट Reviewed by Unknown on 09:20:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.