BSNL से मात्र 99 रुपये में करें अनलिमिटेड फोन कॉल
कंपनी ने बयान में कहा, "बीएसएनएल ने असीमित स्थानीय एवं एसटीडी (बीएसएनएल से बीएसएनएल) कॉल के साथ 300 एमबी डेटा की पेशकश की है। 99 रुपये के एक प्लान की वैधता 28 दिन की होगी।"
ये दरें कोलकाता टीडी, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, असम, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र व राजस्थान में नेटवर्क के अंदर की कॉल्स के लिए होंगी। अन्य सर्किलों के लिए ये दरें 119 से 149 रुपये होंगी।
बीएसएनएल ने नए कॉम्बो एसटीवी (असीमित स्थानीय और एसटीडी) बीएसएनएल से किसी नेटवर्क के साथ 1 जीबी डेटा की भी पेशकश की है। 339 रपये की इस पेशकश की वैधता अखिल भारतीय स्तर पर 28 दिन की होगी।
BSNL से मात्र 99 रुपये में करें अनलिमिटेड फोन कॉल
Reviewed by Unknown
on
07:54:00
Rating:
No comments: