अब अपने एंड्रायड स्मार्टफोन के Calculator में जो चाहें छुपाएं, नहीं लगेगा आपकी पर्सनल डिटेल्स का किसी को भी पता


स्मार्टफोन आज के समय में काफी अहम बन चुका है। आपको बता दें कि दुनिया भर में सबसे ज्यादा एंड्रायड फोन यूजर्स हैं।

नई दिल्ली। स्मार्टफोन आज के समय में काफी अहम बन चुका है। आपको बता दें कि दुनिया भर में सबसे ज्यादा एंड्रायड फोन यूजर्स हैं। जैसा की हम जानते हैं कि एंड्रायड फोन हैक होने का खतरा सबसे ज्यादा होता है। ऐसे में अपने फोन को सुरक्षित रखने के लिए हर यूजर फोन में पासवर्ड सेट रखते हैं। हर यूजर अपने फोन में कई जरुरी फाइल्स और डाटा रखते हैं, जिन्हें वो किसी से शेयर नहीं करना चाहते। ऐसे में सिर्फ पासवर्ड से काम नहीं चल पाता है। इसी के चलते हम आपके लिए एक बेहद सिक्योर तरीका लेकर आए हैं।

तो चलिए आपको बता दें कि फोन में मौजूद फाइल्स और निजी डाटा को हाइड कैसे किया जा सकता है।

1. इसके लिए यूजर्स स्मार्ट हाईड कैलकुलेटर एप का इस्तेमाल कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर से आप इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं।

2. जब आप इस एप को ओपन करेंगे तो आपको इसमें पासवर्ड सेट करना होगा। पासवर्ड सेट करने के बाद इसे कंफर्म कर दें।

3. इसके बाद आपसे एक एडिशनल पासवर्ड भी मांगा जाएगा जिसे आप स्किप कर सकते हैं।

4. आपको OK के लिए (=) इसका इस्तेमाल करना होगा।

5. जब आप पासवर्ड सेट कर देंगे तो आपके सामने हाईड फाइल्स और अनहाईड फाइल्स समेत कई विकल्प आएंगे।

6. इसके बाद आपको हाईड फाइल्स पर क्लिक करना है और जो फाइल हाईड करना चाहते हैं उन्हें सेलेक्ट कर हाईड कर दें। आपकी फाइल हाईड हो जाएंगी।

तो देखा आपने कैलकुलेटर जैसा दिखने वाला एप कैसे आपकी सभी फाइल्स को हाइड कर आपकी जानकारी को सुरक्षित रख सकता है।

अब अपने एंड्रायड स्मार्टफोन के Calculator में जो चाहें छुपाएं, नहीं लगेगा आपकी पर्सनल डिटेल्स का किसी को भी पता अब अपने एंड्रायड स्मार्टफोन के Calculator में जो चाहें छुपाएं, नहीं लगेगा आपकी पर्सनल डिटेल्स का किसी को भी पता Reviewed by Unknown on 20:48:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.