सिर्फ एक क्लिक से FACEBOOK टाइमलाइन पर आसानी से छिपा सकेंगे पोस्ट


जब भी आप फेसबुक पर कुछ पोस्ट करते है तो यह अपनेआप आपके प्रोफाइल की टाइमलाइन पर सेव हो जाता है। इस तरह आपकी जिंदगी की डिजिटल हिस्ट्री फेसबुक पर बन जाती है।

जब भी आप फेसबुक पर कुछ पोस्ट करते है तो यह अपनेआप आपके प्रोफाइल की टाइमलाइन पर सेव हो जाता है। इस तरह आपकी जिंदगी की डिजिटल हिस्ट्री फेसबुक पर बन जाती है।

आप कोई भी पोस्ट टाइमलाइन पर बिना सेव हुए आसानी से पोस्ट कर सकें, इसपर फेसबुक एक्सपेरिमेंट कर रहा है।

जो कुछ भी आप पोस्ट करें वह केवल लोगों के न्यूज फीड और सर्च में दिखें, इसे "Hide From Your Timeline" बटन आसान बना देता है।

फेसबुक प्रवक्ता ने कहा कि "फेसबुक यूजर्स के लिए किए जा रहे टेस्ट का हाइड बटन छोटा सा हिस्सा है। इससे आप पब्लिश होने के बाद अपने फेसबुक प्रोफाइल की टाइमलाइन पर दिखने वाली पोस्ट को छिपा सकते है। यह बटन इस काम को और आसान बना देगा।"

आगे उन्होंने बताया कि "हम बहुत समय से सुन रहे थे कि लोग चाहते है कि वह कुछ पोस्ट फेसबुक न्यूज फीड के द्वारा दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करते है और यह नहीं चाहते कि वह टाइमलाइन पर दिखें। टाइमलाइन पर पोस्ट छिपाने का फीचर पहले से ही है और आज हम ऐसे फीचर को टेस्ट कर रहे है जो इस बात को और ज्यादा आसान बना देगा कि कहां आपकी पोस्ट दिखनी चाहिए। इसके लिए हम एक विकल्प देने जा रहे हैं कि आपकी पोस्ट केवल न्यूज फीड में दिखें, न की टाइमलाइन पर।



सिर्फ एक क्लिक से FACEBOOK टाइमलाइन पर आसानी से छिपा सकेंगे पोस्ट सिर्फ एक क्लिक से FACEBOOK टाइमलाइन पर आसानी से छिपा सकेंगे पोस्ट Reviewed by Unknown on 07:46:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.