flipkart की बिग शॉपिंग डेज़ सेल 18 दिसंबर से होगी शुरू


बिग दिवाली सेल के बाद, फ्लिपकार्ट आने वाली छुट्टियों में अपनी बिग शॉपिंग डेज़ सेल का आयोजन कर रही है। ई-कॉमर्स दिग्गज 18 दिसंबर से 21 दिसंबर तक बिग शॉपिंग डेज़ सेल आयोजित करेगी। इस सेल में स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स पर भारी छूट मिलने की उम्मीद है।

फ्लिपकार्ट ने ऐलान किया है कि ग्राहकों को बिग शॉपिंग डेज़ सेल में एसबीआई क्रेडिट कार्ड के साथ खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। फ्लिपकार्ट ने एक विन-विन ऑफर भी पेश किया है। कंपनी का दावा है कि इस ऑफर के तहत यूज़र को साइट पर मुफ्त शॉपिंग करने का ऑफर भी मिलेगा। इसके अलावा, सबसे ज्यादा खरीदारी करने वाले टॉप 10 ग्राहकों को यूरोप, श्री लंका, अंडमान, मॉरीशस या हिमाचल प्रदेश की एक हॉलीडे ट्रिप जीतने का मौका भी मिलेगा।

फ्लिपकार्ट ने अभी चार दिन तक चलने वाली बि शॉपिंग डेज़ सेल में दिए जाने वाले ऑफर के बारे में नहीं बताया है। इस सेल में मोटो ई3, सैमसंग गियर फिट 2 और वीयू टीवी सेट पर छूट मिल सकती है। इसके अलावा बिग शॉपिंग डेज़ सेल के दौरान एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन लॉन्च पर एक्सचेंज व डिस्काउंट ऑफर भी दिया जा सकता है। इससे पहले फ्लिपकार्ट ने बिग शॉपिंग डेज़ सेल का आयोजन मई में किया था और उस समय ऐप्पल वॉच व सोनी प्लेस्टेशन 4 जैसे डिवाइस पर छूट मिली थी।

अक्टूबर में बिग बिलियन डे त्यौहारी सेल के दौरान फ्लिपकार्ट ने करीब 1,000 करोड़ रुपये का मुनाफ़ा कमाया था। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट के मुताबिक इस सेल में ग्राहकों को नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर की वजह से 150 करोड़ रुपये बचाने का मौका भी मिला।

अगर आप पहली बार फ्लिपकार्ट पर खरीदारी करने की सोच रहे हैं, तो ध्यान रखें कि बिग शॉपिंग डेज़ सेल से पहले रजिस्ट्रेशन करा लें व अपना फोन नंबर वेरिफाई कर लें। फटाफट चेकआउट के लिए अपने कार्ड और एड्रेस की जानकारी पहले से भरकर रखें।


flipkart की बिग शॉपिंग डेज़ सेल 18 दिसंबर से होगी शुरू flipkart की बिग शॉपिंग डेज़ सेल 18 दिसंबर से होगी शुरू Reviewed by Unknown on 20:28:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.