iBall ने लॉन्च किया CompBook i360, इस लैपटॉप को घुमा सकते हैं 360 डिग्री
नई दिल्ली। आईबॉल ने भारत में अपना कनवर्टिबल लैपटॉप कॉम्पबुक i360 लॉन्च कर दिया है। टचस्क्रीन वाला यह लैपटॉप 360 डिग्री पर घूम सकता है। इस लैपटॉप को चार मोड्स (लैपटॉप, टैबलेट, स्टैंड और टेंट) पर इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी ने इसकी कीमत 12,999 रुपए रखी है। इसे फिलहाल सॉफ्ट गोल्ड कलर में उतारा गया है।
आईबॉल कॉम्पबुक i360 में 1.84 GHz के इंटेल क्वॉड कोर प्रोसेसर के साथ 2GB रैम लगाई गई है। 11.6 इंच का मल्टीटच HD डिस्प्ले वाला यह लैपटॉप विंडोज़ 10 पर चलता है। इस लैपटॉप की इंटरनल स्टोरेज मैमोरी 32GB है, जोकि माइक्रोएसडी कार्ड लगा कर 64GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही इस लैपटॉप में एक्सटर्नल USB HDDs लगाने की सुविधा भी दी गई है।
कनेक्टिविटी की बात की जाए तो यह लैपटॉप वाई-फाई, ब्लूटूथ, HDMI और USB को सपॉर्ट करता है। इसमें 10,000 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी दावा करती है यह लैपटॉप 20 घंटे तक लगातार म्यूजिक प्लेबैक दे सकता है।
iBall ने लॉन्च किया CompBook i360, इस लैपटॉप को घुमा सकते हैं 360 डिग्री
Reviewed by Unknown
on
07:56:00
Rating:
No comments: