nokia 150 और नोकिया 150 डुअल सिम फ़ीचर फोन लॉन्च
एचएमडी ने कहा कि नोकिया 150 और नोकिया 150 डुअल सिम स्मार्टफोन अगले साल की शुरुआत में चुनिंदा बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। एचएमडी ने इसी महीने नोकिया के बेसिक फोन बिज़नेस को माइक्रोसॉफ्ट से खरीदा है। अभी कंपनी के बेसिक फोन बिज़नेस के अधिकतर बिक्री भारत में होती है।
नोकिया 150 डुअल सिम में बिल्ट-इन एफएम रेडियो1 व एमपी3 प्लेयर हैं। फोन में 2.4 इंच स्क्रीन है और इसमें जाना-पहचाना यूज़र इंटरफेस और कीपैड दिया गया है। कंपनी का दावा है कि 1020 एमएएच की बैटरी के चलते फोन से 22 घंटे तक का टॉक टाइम और सिंगल सिम वेरिएंट पर 31 दिन जबकि डुअल सिम वेरिएंट पर 25 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा। फोन को चार्ज करने के लिए एक माइक्रो-यूएसबी चार्जर साथ आएगा जबकि दोनों ही वेरिएंट में एक एलईडी टॉर्चलाइट भी दी गई है।
दोनों फोन में स्नेक जैसे गेम प्रीलोडेड आते हैं। कैमरा वीजीए है और एलईडी फ्लैश3 के साथ आता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम एवीएम कनेक्टटर भी दिया गया है। इसके साथ ही फोन 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड भी सपोर्ट करता है। फोन में नोकिया सीरीज़ 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।
नोकिया 150 और 150 डुअल सिम ब्लैक और व्हाइट वेरिएंट में आएगा। वेरिएंट का डाइमेंशन 118.0x50.2x13.5 मिलीमीटर है और इनका वज़न 81.0 ग्राम है।
nokia 150 और नोकिया 150 डुअल सिम फ़ीचर फोन लॉन्च
Reviewed by Unknown
on
20:30:00
Rating:
No comments: