Photoshop Kya Hai in Hindi – Basic Jankari
जो असल की दुनिया में नहीं हो सकता यह सब Adobe-Photoshop Software से सम्भव है। Adobe-Photoshop डिजिटल Photographers लोगों की पहली पसंद है Photoshop के बिना Photographers अधूरे हैं जैसे आप यह समझ सकते हैं कि Internet के बगैर Computer, अगर आपके पास Computer है और उसमें Internet है तो आपको जरा सा भी मजा नहीं आयेगा
Adobe Photoshop Kya Hai In Hindi Jankari
Photoshop Adobe Company को एक Premiers Software है के यह Graphics के काम में बहुत ज्यादा युज किया जाता है आप देखेंगे जहाँ भी Graphics का काम होता है वहाँ फोटोशॉप जरूर इस्तेमाल किया जाता है बिना Adobe-Photoshop के Graphics के काम में जरा भी मजा नहीं आता। Graphics Designer Photoshop की मदद बहुत ज्यादा लेते हैं। Adobe-Photoshop की मदद से Picture में कुछ भी Change किया जा सकता है Graphics के अंदर आप फोटोशॉप की मदद से नई जान ला सकते हैं।
Adobe फोटोशॉप दुनिया में Digital Imaging हेतु प्रयोग किया जाने वाला सबसे Popular Softwere है, फोटोशॉप से कई Incredible Picture बनायी जा सकती है, जिनके कुछ Example आप देख सकते हैं, अगर आपके अन्दर एक Artist छिपा है तो फोटोशॉप आपके लिये अनन्त संभावनाओं की दुनिया है, दुनियाभर में फोटोशॉप के द्वारा बहुत से लोग Business भी कर रहे है, और जिससे उनकी अच्छी खासी कमाई भी हो रही हैं। अगर आप एक Professional Photographers हैं, और आपका हाथ Photoshop में साफ हो जाता है तो आपके लिये रोजगार के कई अवसर हो सकते हैं या आप घर बैठे अपना Business शुरू कर सकते हैं।
Photoshop से क्या कर सकते है – what to work ?
* Photos का साइज Change कर सकते है.
* Brightness में Chang’s कर सकते है.
* Images को Crop कर सकते है.
* Photoshop Se Passport Photos बना सकते है.
* Photos में Text add कर सकते है.
* कई Effect दे सकते है.
* Graphics Work कर सकते है.
* contrast, exposure, and white बैलेंस Change कर सकते है.
* Crop, straighten, rotate, and flip करना.
* spots, dirt, and dust – Blemish को रिमूव करना.
* clarity, contrast, exposure, हाइलाइट्स सेट करना.
* shadows, temperature, tint, sharpen adjustment करना.
* Borders frames ऐड करना.
* File को किसी भी Photos format में save करना.
* दो डिफरेंस Photos को marge करना.
ये तो सिर्फ कुछ फोटोशॉप Basic -work आपको बताये है. इसके आलावा भी Photoshop से आप 100 से ज्यादा tools का use कर सकते है.
Photoshop से पैसे कैसे कमाए
खास बात ये है की आप इस फोटोशॉप Software की मदद से पैसे भी Earn सकते है. आपको सिर्फ Adobe फोटोशॉप में Photos बनाना शिखना है. इसके बाद आप घर बैठे कई work करके Money Earning कर सकते है. दुनियाभर में लोग फोटोशॉप Software की सहायता से इन्कम कर रहें है, अगर आप Photographers हैं और आपको Photoshop CC Software की जानकारी हो जाती है तो आपके लिए रोजगार के अच्छे खासे अवसर खुल जाते हैं। आप कहीं भी Photos studio खोल कर Photos खींचकर आप अपना अच्छा खासा Business कर सकते हैं।
* आप खुद का Photos editing Business कर सकते है.
* Photos बनाकर Online बेच सकते है.
* दुसरो को Photoshop शिखा सकते है.
* Graphic Design बनके बेच सकते है.
* Photos Album बनाने का काम कर सकते है.
* किसी Graphic Related Company में नौकरी ले सकते है.
* Website – Blog के लिए Logo, Design , Banner Advertising Banner बना सकते है.
Computer में कैसे काम करेगा Adobe Photoshop
Windows 7 पर अच्छा work करता है, लेकिन आप अगर Windows xp से लोअर वर्जन प्रयोग कर रहे हैं, तो Adobe-Photoshop चलाने में परेशानी हो सकती हैा इसके लिये कम से Intel P4 2.8 Gigahertz वाला Processor होना आवश्यक है तथा आपके Computer में 512 RAM अवश्य होनी चाहिये, वरना आपका Computer Hang भी हो सकता हैा एक और बात अगर आप एक Professional Work करना चाहते है तों कम से कम 256 MB का एक Graphics Card अवश्य लगा लें।
Photoshop Kya Hai in Hindi – Basic Jankari
Reviewed by Unknown
on
14:07:00
Rating:
No comments: