इस तरह किसी और के WHATSAAP को चला सकते हैं अपने फोन में, 30 सेकेंड में हो जाएगा काम
नई दिल्ली। व्हाट्सएप तो आप सभी यूज करते होंगे। अपना व्हाट्सएप को आप रोज ही ओपन करते हैं, लेकिन अगर आप चाहें तो किसी का भी व्हाट्सएप अपने फोन पर ओपन कर सकते हैं। और जिसके चाहें उसके मैसेज पढ़ सकते हैं। इतना ही नहीं, आप उसके व्हाट्सएप से किसी से भी चैट कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक एप अपने फोन में डाउनलोड करनी होगी। ध्यान रहे कि आप जिसका भी व्हाट्एप ओपन करना चाहते हैं, उसका फोन आपको महज 5 सेकेंड के लिए लेना होगा।
ऐसे करें एप इस्तेमाल:
1. इसके लिए सबसे पहले आपको WhatsScan for Whatsapp एप अपने फोन में डाउनलोड कर इंस्टॉल करें। यह एक फ्री एप है।
2. अब एप को ओपन कर भाषा सेलेक्ट करें।
3. यहां आपसे पासवर्ड सेट करने के लिए कहा जाएगा। आप चाहें तो पासवर्ड सेट कर सकते हैं।
4. इसके बाद आपके पास एक QR कोड आएगा, जिससे आप किसी का भी अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
5. इस कोड को उस फोन से स्कैन करें, जिसका व्हाट्सएप आपको ओपन करना है।
6. जैसे ही आप कोड स्कैन करेंगे, दूसरा व्हाट्सएप आपके फोन में ओपन हो जाएगा।
7. जिसका व्हाट्सएप आपने ओपन किया है, उसके सभी मैसेज आप पढ़ सकते हैं।
8. अब आप किसी उसके व्हाट्सएप से किसी से भी चैट कर सकते हैं।
9. इसके बाद अगर आप अकाउंट को लॉगआउट करना चाहते हैं, तो एप के मेन्यू बार में जाकर लॉगआउट कर सकते हैं।
इस तरह किसी और के WHATSAAP को चला सकते हैं अपने फोन में, 30 सेकेंड में हो जाएगा काम
Reviewed by Unknown
on
08:17:00
Rating:
No comments: