WHATSAPP में कौन से हैं स्कैम मैसेजेज, इन 5 क्विक टिप्स से करें पता
नई दिल्ली। इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप पर हैकर्स की नजर है। हैकर्स व्हाट्सएप यूजर्स की निजी जानकारी चुराने की कोशिश कर रहे हैं। व्हाट्सएप पर टीशर्ट जीतो, कूपन जीतो नाम से कई सारे स्कैंम मैसेज आते हैं, जिनमें से ज्यादातर मैसेज बिल्कुल फ्रॉड मैसेज होते हैं। ये मैसेज अक्सर फॉरवर्ड ही होते हैं। इनके बारे में ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता है। लेकिन हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिससे आप इन स्कैम मैसेज को आसानी से पकड़ सकते हैं।
1- फ्री और अनलिमिटेड मैसेज होते हैं फेक:
आपको बता दें कि फ्री और अनलिमिटेड मैसेज वाले एसएमएस अक्सर फेक होते हैं। इनमें कोई उपहार, कूपन या फ्री टॉकटाइम का ऑफर दिया जाता है। ऐसे मैसेज पर बिल्कुल भरोसा न करें।
2- फेक मैसेज में स्पैलिंग होती हैं गलत:
फेक मैसेज में अक्सर गलत स्पेलिंग होती है। जबकि नेटवर्क वाले मैसेज में ऐसा नहीं होता है। ऐसे में गलत स्पैलिंग वाले मैसेज को क्लिक न करें।
लिंक:
अगर आपके पास आए मैसेज में कोई लिंक दिया होता है, तो ऐसे मैसेज को क्लिक न करें। साथ ही इन्हें किसी और को भी फॉरवर्ड न करें।
ऑफिशियल सोर्स से करें कन्फर्म:
अगर आपको किसी कंपनी की तरफ से मैसेज आता है, तो उसे ऑफिशियल सोर्स से जरूर कन्फर्म करें। बिना पूछे ऐसे लिंक या मैसेज पर भरोसा न करें।
वादा करने वालों से रहें सावधान:
अगर आपके पास आए मैसेज में आपसे किसी भी तरह का वादा किया गया है, तो ऐसे मैसेज से सावधान रहे। और भूल कर भी इनपर भरोसा न करें।
WHATSAPP में कौन से हैं स्कैम मैसेजेज, इन 5 क्विक टिप्स से करें पता
Reviewed by Unknown
on
07:51:00
Rating:
No comments: