इस तरह YOUTUBE वीडियो किसी भी फॉर्मेट में, करें महज 30 सेकेंड्स में डाउनलोड
नई दिल्ली। आज के समय में यूट्यूब एक ऐसा माध्यम बन चुका है, जिसके जरिये लगभग हर वीडियो देखी जा सकती हैं। ऐसे में जाहिर हैं की आपने भी कई वीडियो देखी होंगी। कई वीडियो तो ऐसी होती हैं, जिन्हें आप बार-बार देखते होंगे। कई वीडियो को आप ऑफलाइन सेव भी कर लेते होंगे। ऐसे में हम आपको आज एक आसान सा तरीका बताने जा रहे हैं, जिसके जरिये आप महज 30 सेकेंड में ही यूट्यूब की किसी भी वीडियो को अपने सिस्टम में सेव कर सकते हैं।
1. इसके लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब पर जाना होगा।
2. फिर आपको सर्च बार में उस वीडियो को ढूंढना हैं जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं
3. इसके बाद उस वीडियो को ओपन कर उसके url पर जाएं।
4. url में यूट्यूब से पहले ss टाइप करें और एंटर कर दें। उदाहरण के तौर पर:https://www.ssyoutube.com/watch?v=p7X7mwcEJ-w ऐसे लिख दें।
6. यहां आपको किसी भी रेसोल्यूशन पर वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।
ध्यान रहे की ये पहले से निर्धारित होगा की वो वीडियो किस-किस रेसोल्यूशन पर डाउनलोड की जा सकती हैं। आप उन्ही आप्शन्स में से सेलेक्ट कर सकते हैं।
इस तरह YOUTUBE वीडियो किसी भी फॉर्मेट में, करें महज 30 सेकेंड्स में डाउनलोड
Reviewed by Unknown
on
07:58:00
Rating:
No comments: