वोडाफोन लाया मुफ्त 3GB 4जी डेटा और 100 SMS ऑफर


नई दिल्ली: रिलायंस जियो के फ्री सर्विस न्यू ईयर ऑफर को टक्कर देने के लिए टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के बाद अब वोडाफोन ने नया अनलिमिटेड कॉल और डेटा सस्ता प्लान ऑफर किया है।
अब वोडा ने नए रेड पोस्टपेड प्लान की पेशकश की है। इस नए रेड पोस्डपेड प्लान के तहत ग्राहक अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल किसी भी नेटवर्क पर कर सकते हैं। इस प्लान की कीमत 499 रु. है जिसमें फ्री 3 जीबी 3जी/4जी डेटा और 100 एसएमएस मिलेंगे।
इससे पहले वोडाफोन रेड प्लान 499 रुपए के प्लान में हर महीने 1 जीबी 3जी/ 4जी डेटा के साथ 700 मिनट लोकल व नेशनल कॉल और 500 एसएमएस मिलते थे। बता दें कि पहले यह सुविधा 1,699 रुपये वाले वोडाफोन रेड प्लान में थी।
रिपोर्ट के अनुसार, वहीं, नए 699 रुपए वाले प्लान में भी ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल मिलेंगे। 4जी हैंडसेट यूजर को कुल 5 जीबी डेटा दिया जाएगा। इस पैक में भी 100 एसएमएस मुफ्त है। वोडा ने पिछले साल अगस्त में रेड पोस्टपेड प्लान 3जी और 4जी कस्टमर्स के लिए अनलिमिटेड रॉमिंग और वॉइस कॉल और डेटा के साथ ऑफर किया था।
वोडाफोन लाया मुफ्त 3GB 4जी डेटा और 100 SMS ऑफर वोडाफोन लाया मुफ्त 3GB 4जी डेटा और 100 SMS ऑफर Reviewed by Unknown on 08:59:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.