4G VoLTE फीचर के साथ सैमसंग ने लॉन्च किया गैलेक्सी J2 Ace, कीमत 8,490 रुपये
नई दिल्ली: अपनी गैलेक्सी जे सीरीज का विस्तार करते हुए सैमसंग इंडिया ने शुक्रवार को दो नए स्मार्टफोन गैलेक्सी J2 Ace और गैलेक्सी J1 4G भारतीय बाजार में उतारे, जिनकी कीमत 8,490 रुपये और 6,890 रुपये रखी गई है.
दोनों ही मॉडलों में ‘अल्ट्रा डेटा सेविंग मोड (यूडीएस)’, ‘एस बाइक मोड’ और ‘एस पॉवर प्लानिंग’ जैसे फीचर्स है. वहीं, गैलेक्सी J2 Ace में ‘टर्बो स्पीड तकनीक’ के अलावा सुरक्षित वेब ब्राउसिंग के लिए ‘एस सिक्योर’ फीचर है जो प्राइवेट जानकारियों को सुरक्षित रखता है.
गैलेक्सी J2 Ace में 5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 960×540 पिक्सल है. 1.4GHz क्वार्ड कोर प्रोसेसर के साथ 1.5 जीबी रैम दी गई है. 8 जीबी इंटरनल मैमोरी वाले इस डिवाइस की मैमोरी एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है.
गैलेक्सी J2 Ace में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेल्फी फ्लैश के साथ दिया गया है. 2,600mAh बैटरी वाले डिवाइस में 4G LTE, VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस जैसे ऑप्शन दिए गए हैं. सॉफ्टवेयर फ्रंट की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ओएस दिया गया है.
बात करें दूसरे स्मार्टफोन गैलेक्सी J1 4G की तो इसमें 4.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जो WVGA सुपर एमोलेड डिस्प्ले क्वालिटी के साथ आता है. 1.3 GHz क्वार्ड कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी की रैम दी गई है. कैमरा के लिहाज से फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है. इस फोन में 2,050 mAh की बैटरी दी गई है.
सैमसंग इंडिया के उपाध्यक्ष (मोबाइल कारोबार) मनु शर्मा ने एक बयान में कहा, “हमारे किफायती 4G J सीरीज के स्मार्टफोन को ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. इसके फीचर्स को भारत को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, जिससे यह हमारे ग्राहकों के लिए ये पेशकश है.”
4G VoLTE फीचर के साथ सैमसंग ने लॉन्च किया गैलेक्सी J2 Ace, कीमत 8,490 रुपये
Reviewed by Unknown
on
08:49:00
Rating:
No comments: