रिलायंस जिओ मात्र 999 रुपये में देगा 4जी फीचर फोन
नई दिल्ली। रिलायंस जिओ अब एक और बड़ा धमाका करने जा रही है। खबरों की मानें तो रिलायंस जिओ अब बेहद कम कीमत में ऐसा फीचर फोन लॉन्च करेगी, जो 4G VoLTE तकनीक पर काम करेगा। आपको बता दें कि जिओ अपने सभी प्लान्स में वॉयस कॉल फ्री रखेगी। ऐसे में माना जा रहा है कि जिओ का यह फ्री कॉल वाला स्मार्टफोन बेहद पॉपुलर होने की उम्मीद जताई जा रही है।
999 से 1500 रुपये होगी कीमत:
कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी 999 और 1500 रुपये के बीच का फीचर फोन लॉन्च कर सकते हैं। मार्केिट के जानकारों का मानना है कि इस फोन की वजह से स्मार्टफोन मार्किट को बड़ा झटका लग सकता है। ऐसे में जाहिर है कि टेलिकॉम सेक्टर के साथ स्मार्टफोन मार्किट में भी जिओ तहलका मचा सकता है।
क्या होंगे खास फीचर?
इसमें रियर और फ्रंट-फेसिंग कैमरे के साथ जिओ चैट, लाइव टीवी और विडियो ऑन डिमांड जैसे एप्स प्री-इंस्टॉल्ड हो सकते हैं। साथ ही जिओ मनी वॉलेट भी इन फीचर फोन्स में इंस्टॉल्ड हो सकते हैं। इसके अलावा इनमें दो सिम सपोर्ट और बड़ी बैटरी जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
नोटबंदी का भी होगा असर:
इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (IDC) और काउंटरप्वाइंट का अनुमान है कि नोटबंदी की वजह से 2017 के पहले क्वॉर्टर में स्मार्टफोन मार्किट सेल्स में पिछले साल की तुलना में 40 फीसदी तक की कमी आ सकती है। हालांकि बाद में इसकी रिकवरी हो सकती है।
रिलायंस जिओ मात्र 999 रुपये में देगा 4जी फीचर फोन
Reviewed by Unknown
on
08:02:00
Rating:
No comments: