भारत में आया दुनिया का सबसे बेहतर रियर कैमरे वाला फोन, दाम भी हैं कम
अगर आप को शानदार कैमरे वाला स्मार्ट फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो शायद इससे बेहतर ऑप्शन आपको नहीं मिलेगा. क्योंकि Coolpad Cool 1 ने भारत में दो वैरिएंट लॉन्च किए गए हैं. इस फोन में सबसे बड़ी खासियत उसका रियर कैमरा है जो 13 MP का है.
- एक वैरिएंट 4GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ आएगा.
- यह वैरिएंट सिर्फ ऑनलाइन अमेजन इंडिया पर मिलेगा.
- वहीं, दूसरे वैरिएंट में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज है.
- यह सिर्फ ऑफलाइन रिटेल स्टोर में उपलब्ध कराया जाएगा.
- दोनों ही वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपए है.
- 4GB रैम वाला वैरिएंट 5 जनवरी से अमेजन इंडिया पर मिलेगा.
- वहीं, ऑफलाइन वैरिएंट की बिक्री की तारीख का ऐलान कंपनी ने अभी नहीं किया है.
Coolpad Cool 1 मेंहै 13 MP केदोरियरकैमरे...
- इस हैंडसेट की सबसे अहम खासियत 13 MP के दो रियर कैमरे हैं. 8MP का फ्रंट कैमरा भी है.
- यह एफ/ 2.0 अपर्चर, फेज़-डिटेक्शन ऑटो फोकस (PDAF), 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, 720 पिक्सल स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग और डुअल-टोन LED फ्लैश से लैस है.
- अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Coolpad Cool 1 में दो सिम (नैनो + नैनो) इस्तेमाल किए जा सकेंगे.
- यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है. इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1920×1080 पिक्सल) IPS डिस्प्ले है.
- हैंडसेट में 1.8GHz ऑक्टा-कोर एमएसएम8976 प्रोसेसर के साथ एड्रीनो 510 GPU इंटिग्रेटेड है.
- फोन में 4000 mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्ज़िंग को सपोर्ट करती है.
- कनेक्टिविटी फीचर में 4G, वॉयस ओवर LTE, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, GPS और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल हैं.
भारत में आया दुनिया का सबसे बेहतर रियर कैमरे वाला फोन, दाम भी हैं कम
Reviewed by Unknown
on
09:45:00
Rating:
No comments: