रात दिन करिए बात, इस फोन की बैटरी डिस्चार्ज ही नहीं होती
नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन पी2 जल्द लॉन्च करने वाली है। लेनोवो पी2 को लेकर लेनोवो इंडिया ने ट्विटर पर जानकारी दी है। लेनोवो इंडिया ने ट्वीट किया, ‘फोन की कम बैटरी से हैं परेशान? पावरहाउस जल्द आ रहा है।’
लेनोवो पी2 की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.5-इंच का फुल एचडी (1080पिक्सल) सुपर एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। इसके साथ ही यह क्वालकॉम 625 ऑक्टा-कोर चिपसेट 2 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर और कई वेरिएंट के साथ ग्लोबली उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन 3जीबी रैम/32जीबी इंटरनल स्टोरेज, 4जीबी रैम/32जीबी इंटरनल स्टोरेज, 4जीबी रैम/64जीबी इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ है।
इस स्मार्टफोन में ऑटो-फोकस सिंगल एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फिक्सड फोकस के साथ 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, लेनोवो पी2 बड़ी बैटरी वाला फोन है। इसकी बैटरी की क्षमता 5,100 एमएएच है। जो कि 78 घंटे टॉकटाइम और 32 दिन के स्टैंडबाए मोड के साथ आता है। इसके साथ ही इसकी बैटरी फास्ट चार्जिंग ऑपशन के साथ आती है। जिसे 15 मिनट में चार्ज कर 10 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ ही यूएसबी ओटीजी कैबल के साथ इस स्मार्टफोन से दूसरे स्मार्टफोन को चार्ज किया जा सकता है। ऐसा ही फीचर असूस जेनफोन 3 मैक्स में है।
रात दिन करिए बात, इस फोन की बैटरी डिस्चार्ज ही नहीं होती
Reviewed by Unknown
on
09:06:00
Rating:
No comments: