अगर स्मार्टफोन चार्ज होने में लेता है बहुत समय, तो इन टिप्स से बढ़ाएं चार्जिंग स्पीड


हाल फिलहाल में जो भी स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं, उनमें ज्यादा पावर की बैटरी तो आने लगी है, लेकिन उसे चार्ज करने में काफी समय लग जाता है।

नई दिल्ली। हाल फिलहाल में जो भी स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं, उनमें ज्यादा पावर की बैटरी तो आने लगी है, लेकिन उसे चार्ज करने में काफी समय लग जाता है। ऐसे में यूजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी के चलते हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जिनसे आपका स्मार्टफोन तेज स्पीड से चार्ज हो सकता है। इसके लिए आपको निम्नलिखित तरीको को फॉलो करना होगा।

1- फ्लाइट मोड कर दें ऑन:

फोन चार्ज करते समय फोन का फ्लाइट मोड ऑन कर दें। इससे फोन कॉल, इन्टरनेट, GPS आदि बंद हो जाएंगे और फोन तेजी से चार्ज होगा।

2- फोन को ऑफ कर करें चार्ज:

अगर आप फोन जल्दी चार्ज करना चाहते हैं, तो उसे पूरी तरह से बंद कर चार्ज करें। ऐसा करने से फोन पहले से ज्यादा से चार्ज होता है।

3- बैटरी सेविंग मोड करें ऑन:

अगर आप अपने स्मार्टफोन का बैटरी सेविंग मोड ऑन कर देते हैं, तो भी आपका फोन तेजी से चार्ज होगा।

4- USB पोर्ट से न करें फोन चार्ज:

स्मार्टफोन को लैपटॉप में कनेक्ट कर यूएसबी पोर्ट द्वारा चार्ज करने से स्पीड काफी कम आती है। ऐसे में फोन एडॉप्टर से ही फोन को चार्ज करें।

5- फोन को उचित तापमान में चार्ज करें:

तेज तापमान, बैटरी की चार्ज करने की क्षमता को कम करता है। तेज गर्मी में फोन का तापमान बढ़ जाने से, बैटरी को चार्ज करने में लगने वाला समय भी बढ़ जाता है।

6- ओरिजनल चार्जर से करें फोन चार्ज:

फोन को चार्ज करने के लिए ओरिजनल चार्जर का ही इस्तेमाल करें। इसके साथ ही बैटरी के खराब होने का खतरा नहीं रहता है।
अगर स्मार्टफोन चार्ज होने में लेता है बहुत समय, तो इन टिप्स से बढ़ाएं चार्जिंग स्पीड अगर स्मार्टफोन चार्ज होने में लेता है बहुत समय, तो इन टिप्स से बढ़ाएं चार्जिंग स्पीड Reviewed by Unknown on 08:19:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.