CES 2017 : कनेक्टेड कारें, 5G और VR गेमिंग का रहा बोलबाला

लास वेगास: न सिर्फ स्मार्टफोन, कन्वर्टिवल या कैमरा बल्कि अब वक्त है 5G तकनीक, खुद से चलने वाली (सेल्फ ड्राइविंग) कारें, डिजिटल स्वास्थ्य, एआर (आर्ग्यूमेंटेड रिएलिटी), वर्चुअल रिएलिटी (वीआर), रोबोटिक्स और मशीन लर्निग के क्षेत्र में बेमिसाल उत्पादों का. जिसका यहां दुनिया के सबसे बड़े सालाना इलेक्ट्रॉनिक्स आयोजन में प्रदर्शित किया गया.
CES 2017 की इस साल 50वीं सालगिरह मनाई गई. इस मेगा इलेक्ट्रॉनिक्स आयोजन में इस साल रिकार्ड 600 स्टार्टअप और 1,75,000 से टेक प्रोफेशनल्स ने भाग लिया, जिसमें से 55,000 से ज्यादा अमेरिका से बाहर रहने वाले थे.
कंज्यूमर टेक्नॉलजी एसोसिएशन (सीटीए) के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी गेरी शापिरो ने बताया, “हमारा टेक दुनिया को कनेक्टिविटी से उन्नत बनाने का प्रयास कर रहा है, जो सचमुच हमारे जीवन के हर पहलू को छूता है. आज की यह कनेक्टेड दुनिया सीइएस 2017 में पूर्ण शबाब पर थी जो इतिहास का हमारा सबसे बड़ा और सबसे उत्साही शो रहा है.”
इस आयोजन में भविष्य की कनेक्टेड तकनीक का प्रदर्शन किया गया, जिसमें 3,800 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया और यह आयोजन 26 लाख वर्गफुट जगह पर किया गया.
सीइएस और कॉरपोरेट व्यापार रणनीति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष करन चुपका ने बताया, “इस साल का शो कनेक्टिविटी के बारे में था, जिसमें कई नई तकनीकों का अनावरण किया गया, साथ ही साथ इसमें भाग लेने वाले लोगों-कंपनियों ने एक दूसरे से निजी संपर्क स्थापित किए.”
कनेक्टेड कारों के क्षेत्र में इंटेल ने माइक्रोसॉफट होलोलेंस (आर्टिफिशियल रिएलिटी हैंडसेट) के साथ मिलकर एक प्रणाली का विकास किया है जो क्लाऊड को 5G के माध्यम से संकेत भेजता है और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के कमांड से ऑटोमेटिक ड्राइविंग संबंधित फैसले लेता है.
इंटेल के एक प्रदर्शक ने अपने बूथ पर बताया, “आप जो भी यहां देख रहे हैं, उन सबको एक साथ मिलाने की जरूरत है ताकि ऑटो मेटेड ड्राइविंग एक हकीकत बन सके.”
इंटेल के प्रबंध निदेशक (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) ब्रिजेट कार्लि ने कहा, “सीइएस 2017 एक ग्लोबल आयोजन था, जिसमें यह दिखाया गया कि हम नवाचार के नए युग में हैं, जहां टेक को इस बात से नहीं आंका जाता कि किस तरह का डिवाइस है. बल्कि इससे भी नापा जाता है कि किस तरह का अनुभव इसने संभव बनाया.”
इस आयोजन में फोर्ड, होंडा, हुंडेई, ब्लैकबेरी और क्यूएनएक्स ऑपरेटिंग सिस्टम, मित्सुबिशी और मर्सीडीज ने भी अपनी इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों का प्रदर्शन किया.
CES 2017 : कनेक्टेड कारें, 5G और VR गेमिंग का रहा बोलबाला CES 2017 : कनेक्टेड कारें, 5G और VR गेमिंग का रहा बोलबाला Reviewed by Unknown on 09:10:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.