First Sale: Nokia 6 को महज 24 घंटे में मिले 250,000 रजिस्ट्रेशन!

नई दिल्लीः नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन का एक्सक्लूसिव राइट रखने वाली कंपनी HMD ग्लोबल ने पिछले हफ्ते ही नोकिया का पहला एँड्रॉयड स्मार्टफोन नोकिया 6 लॉन्च किया था. जिसकी पहली बिक्री चीन में 19 जनवरी को JD.com पर एक्स्क्लूसिव तौर पर होगी. नोकिया 6 को खरीदने के लिए महद 24 घंटे में 250,000 रजिस्ट्रेशन मिले हैं.
PlayfulDroid की रिपोर्ट्स के मुताबिक मिड-रेंज स्मार्टफोन नोकिया 6 की पहले दिन में इतनी रजिस्ट्रेशन नोकिया के बाजार में वापसी करने वाले डिवाइस के लिए बेहद अच्छी खबर है.
नोकिया का ये पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन एँड्रॉयड 7.0 नॉगट पर चलता है. नोकिया 6 में 5.5 इँच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है साथ ही 2.5D और गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है.
प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट साथ ही 4जीबी की रैम दी गई है. 64 जीबी इंटरनल मैमोरी वाला नोकिया 6 डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है. इसकी मैमोरी 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 3000mAh की बैटरी दी गई है.
एल्युमिनियम बॉडी से बने नोकिया 6 डिवाइस के होम बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर इंबेट है. फोटोग्राफी फ्रंट की बात करें तो इस में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो ऑटोफोकस फोकस फेस डिटेक्शन, डुअल टोन फ्लैश के साथ आता है वहीं इसमें 8 मेगेपिक्सल का फ्रंट फेसिंग सेल्फी कैमरा दिया गया है.
बेहतर साउंड के लिए डिवाइस में डॉल्बी एटमॉस टेक और डुअल एम्पलिफायर दिया गया है.
कीमत और उपलब्धता
अभी इस स्मार्टफोन को चीनी बाजारों के लिए उतारा गया है. ये स्मार्टफोन JD.com पर उपलब्ध हैं. इसकी कीमत 1699 युआन (लगभग 16,750 रुपये) हैं. उम्मीद है भारत में ये डिवाइस जल्द आएंगे.
First Sale: Nokia 6 को महज 24 घंटे में मिले 250,000 रजिस्ट्रेशन! First Sale: Nokia 6 को महज 24 घंटे में मिले 250,000 रजिस्ट्रेशन! Reviewed by Unknown on 08:52:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.