LYF ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, एक साल फ्री है Jio की सभी सर्विस
साल 2016 में रिलायंस जियो ने लोगों को फ्री 4G इंटरनेट के साथ सबसे सस्ते 4G स्मार्टफोन जैसे कई तोहफे दिए हैं।
साल 2016 में रिलायंस जियो ने लोगों को फ्री 4G इंटरनेट के साथ सबसे सस्ते 4G स्मार्टफोन जैसे कई तोहफे दिए हैं। ऐसे में साल के खत्म होते-होते कंपनी ने एक और नया हैंडसेट LYF F1S लॉन्च कर दिया है।
कंपनी ने इसे अपनी वेबसाइट Ajio पर 10,099 रुपए की प्राइस के साथ लिस्टेड किया है। साथ ही इस पर 500 रुपए का JioMoney कैशबैक ऑफर भी दे रही है। यानी ये हैंडसेट यूजर को 9,599 रुपए में मिलेगा। इस हैंडसेट पर कंपनी का फ्री ऑफर भी मिलेगा। यानी यूजर अनलिमिटेड इंटरनेट के साथ वीडियो और वॉइस कॉलिंग कर पाएंगे।
कम कीमत में हाईटेक हैं फीचर
LYF F1S स्मार्टफोन की कीमत 10 हजार रुपए से भी कम है। इसके बाद भी इस हैंडसेट में पावरफुल हार्डवेयर के साथ हाईटेक फीचर दिए गए हैं। कंपनी ने इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3000mAh की पावरफुल बैटरी दी है। यानी इस हैंडसेट पर इंटरनेट का एक्सपीरियंस काफी शानदार रहेगा, क्योंकि फोन की बैटरी भी पावरफुल है ऐसे में बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होने की टेंशन भी नहीं होगी।
LYF ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, एक साल फ्री है Jio की सभी सर्विस
Reviewed by Unknown
on
09:14:00
Rating:
No comments: