PAYTM वॉलेट में अब यूपीआई के जरिए भेज सकते हैं पैसे
यूपीआई प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने वाले यूज़र अब अपनी यूपीआई आईडी का इस्तेमाल कर पेटीएम वॉलेट को रीचार्ज कर सकते हैं। पेमेंट पेज पर एक बार यूपीआई आईडी डालने के बाद, एक कलेक्ट-मनी रिक्वेस्ट स्मार्टफोन में मौज़ूद यूपीआई-इनेबल वाले ऐप को भेजी जाएगी। पेमेंट रिक्वेस्ट स्वीकर करने और यूपीआई ट्रांज़ेक्शन के लिए 4 या 6 अंको वाले पिन को डालने के बाद ट्रांज़ेक्शन पूरा हो जाएगा।
यूपीआई सपोर्ट की घोषणा करते समय पेटीम के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट नितन मिश्रा ने कहा, ''हमने अपने पेमेंट सिस्टम और यूपीआई को बेहद अच्छी तरह से इंटीग्रेट किया है। इससे ना केवल ग्राहकों को पेटीएम वॉलेट को रीचार्ज करने में आसानी होगी, बल्कि आने वाले पेमेंट बैंक के लिए यह एक ठोस नींव की तरह काम करेगा। आने वाले समय में हम अपने देशवासियों के लिए और ज्यादा बेहतर सर्विस देने के इरादे से ज्यादा फ़ीचर लॉन्च करेंगे।''
पेटीएम ने हाल ही में पेटीएम वॉलेट में नया सिक्योरिटी फ़ीचर लागू किया था। फोन के खो जाने की स्थिति में यह लॉक फ़ीचर आपके पैसे व जानकारी को सुरक्षित रख सकता है। कंपनी ने बेसिक फोन और इंटरनेट ना इस्तेमाल करने वाले यूज़र केलिए पेटीएम के जरिए पैसे रिसीव करने के लिए एक टॉल फ्री नंबर 1800 1800 1234 जारी किया था। पेटीऐप ऐप हिंदी सहित कुल 10 क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध है।
PAYTM वॉलेट में अब यूपीआई के जरिए भेज सकते हैं पैसे
Reviewed by Unknown
on
07:58:00
Rating:
No comments: