Swipe ने मात्र 2799 रुपये में लांच किया Konnect Grand स्मार्टफोन, रजिस्ट्रेशन कराने पर छूट के साथ उपलब्ध
नई दिल्ली| भारत की स्टार्टअप कंपनी स्वाइप टेक्नोलॉजीज ने Konnect सीरीज में अपना नया किफायती स्मार्टफोन स्वाइप Konnect Grand लॉन्च किया है| यह फोन Shopclues पर ब्रिकी के लिए उपलब्ध है| कंपनी ने अपने इस फोन की कीमत 2,799 रुपये रखी है| साथ ही इस स्मार्टफोन की की रजिस्ट्रेशन पर आपको 200 रुपये की छूट मिल सकती है|
फोन की स्पेसिफिकेशन्स
Swipe Konnect Grand के फीचर्स की बात जाए, तो इस स्मार्टफोन में 5 इंच डिस्प्ले है| इसमें 1.2 GHz क्वाड कोर प्रोसेसर, 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है| एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में पावर के लिए 2500mAh की बैटरी दी गई है| फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 5MP रियर कैमरा और फ्लैश के साथ 2MP रियर कैमरा दिया गया है| कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में डुयल सिम, 3G, WiFi, ब्लूटुथ, GPS, और माईक्रोUSB पोर्ट शामिल है|
Swipe ने मात्र 2799 रुपये में लांच किया Konnect Grand स्मार्टफोन, रजिस्ट्रेशन कराने पर छूट के साथ उपलब्ध
Reviewed by Unknown
on
07:49:00
Rating:
No comments: