Swipe ने मात्र 2799 रुपये में लांच किया Konnect Grand स्मार्टफोन, रजिस्ट्रेशन कराने पर छूट के साथ उपलब्ध


भारत की स्टार्टअप कंपनी स्वाइप टेक्नोलॉजीज ने Konnect सीरीज में अपना नया किफायती स्मार्टफोन स्वाइप Konnect Grand लॉन्च किया है

नई दिल्ली| भारत की स्टार्टअप कंपनी स्वाइप टेक्नोलॉजीज ने Konnect सीरीज में अपना नया किफायती स्मार्टफोन स्वाइप Konnect Grand लॉन्च किया है| यह फोन Shopclues पर ब्रिकी के लिए उपलब्ध है| कंपनी ने अपने इस फोन की कीमत 2,799 रुपये रखी है| साथ ही इस स्मार्टफोन की की रजिस्ट्रेशन पर आपको 200 रुपये की छूट मिल सकती है|

फोन की स्पेसिफिकेशन्स 
Swipe Konnect Grand के फीचर्स की बात जाए, तो इस स्मार्टफोन में 5 इंच डिस्प्ले है| इसमें 1.2 GHz क्वाड कोर प्रोसेसर, 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है| एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में पावर के लिए 2500mAh की बैटरी दी गई है| फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 5MP रियर कैमरा और फ्लैश के साथ 2MP रियर कैमरा दिया गया है| कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में डुयल सिम, 3G, WiFi, ब्लूटुथ, GPS, और माईक्रोUSB पोर्ट शामिल है|


Swipe ने मात्र 2799 रुपये में लांच किया Konnect Grand स्मार्टफोन, रजिस्ट्रेशन कराने पर छूट के साथ उपलब्ध Swipe ने मात्र 2799 रुपये में लांच किया Konnect Grand स्मार्टफोन, रजिस्ट्रेशन कराने पर छूट के साथ उपलब्ध Reviewed by Unknown on 07:49:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.