WHATSAPP ने इन स्मार्टफोन्स पर काम करना किया बंद, कंपनी ने यूजर्स को दी यह सलाह


इंस्टैंट मैसेंजिग एप व्हाट्सएप ने पुराने स्मार्टफोन्स पर काम करना बंद कर दिया है
नई दिल्ली। इंस्टैंट मैसेंजिग एप व्हाट्सएप ने पुराने स्मार्टफोन्स पर काम करना बंद कर दिया है। आपको बता दें कि एंड्रायड 2.2 फ्रोयो या पुराने एंड्रायड वर्जन के अलावा आईफोन 3जीएस या आईओएस 6 या इससे कम पर चलने वाले स्मार्टफोन्स पर अब व्हाट्सएप इस्तेमाल किया नहीं जा सकेगा। हालांकि, यह डिवाइस बाजार में काफी कम हैं। एंड्रायड 2.2 फ्रोयो की बाजार में हिससेदार 0.1 फीसदी, आईओएस 6 की 2.6 फीसदी और आईफोन 3जीएस 7 साल पुराना फोन है। इसके अलावा अगर कोई यूजर विंडोज फोन 7 इस्तेमाल कर रहा है, तो वो भी अब से व्हाट्सएप इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।

व्हाट्सएप ने यूजर्स को सलाह देते हुए कहा है कि जिन लोगों के पास उपरोक्त ओएस पर काम करने वाले डिवाइस हैं और वो अपने दोस्तों के साथ चैटिंग करना चाहते हैं, तो उन्हें नए फोन पर अपग्रेड करना होगा।


इससे पहले व्हाट्सएप ने सभी ब्लैकबैरी स्मार्टफोन्स और कुछ नोकिया हैंडसेट्स पर सपोर्ट बंद करने की बात कही थी। लेकिन नवंबर में कंपनी ने इन यूजर के लिए 30 जून 2017 तक व्हाट्सएप सपोर्ट बढ़ाने का ऐलान किया था। कंपनी ने सपोर्ट बढ़ाने को लेकर एक ब्लॉग में लिखा था कि ''हम ब्लैकबेरी ओएस, ब्लैकबेरी 10, नोकिया एस40 और नोकिया सिंबियन एस60 के लिए 30 जून 2017 तक सपोर्ट बढ़ा रहे हैं।''

वहीं, कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक शानदार फीचर लॉन्च कर सकती है। इस फीचर के तहत यूजर्स मैसेज भेजे जाने के बाद उसे डिलीट या एडिट कर सकते हैं।


WHATSAPP ने इन स्मार्टफोन्स पर काम करना किया बंद, कंपनी ने यूजर्स को दी यह सलाह WHATSAPP ने इन स्मार्टफोन्स पर काम करना किया बंद, कंपनी ने यूजर्स को दी यह सलाह Reviewed by Unknown on 08:02:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.